Dry Run की तैयारी पूरी, Corona टीकाकरण का पूर्वाभ्यास आज से

 Covid-19 टीकाकरण अभियान का पूर्वाभ्यास सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शुरू होगा. Vaccine कोविशील्ड को आपात इस्तेमाल की सिफारिश को मंजूरी मिल चुकी है. ऐसे में जल्द ही लोगों को Corona संकट से बचाने की योजना है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 2, 2021, 07:54 AM IST
  • कोरोना टीके से जुड़े किसी प्रश्न का उत्तर देने कि लिए राज्यों में राज्य हेल्पलाइन 104 जारी किया जा रहा है
  • टीकाकरण के पूर्वाभ्यास के लिए 20 दिसंबर को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ही सबकुछ करने की योजना बनाई गई है
Dry Run की तैयारी पूरी, Corona टीकाकरण का पूर्वाभ्यास आज से

नई दिल्लीः Corona संकट और New Strain की चिंता के बीच राहत भरी खबर है. देश में 2 January यानी आज से Corona के टीकाकरण का पूर्वाभ्यास शुरू हो रहा है. Vaccine आने के बाद इसे लोगों तक पहुंचाने की कवायद शुरू हो चुकी है.

इसी कड़ी में Covid-19 टीकाकरण अभियान का पूर्वाभ्यास सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शुरू होगा. Vaccine कोविशील्ड को आपात इस्तेमाल की सिफारिश को मंजूरी मिल चुकी है. ऐसे में जल्द ही लोगों को Corona संकट से बचाने की योजना है. 

यह भी पढ़िए- वे चुनौतियां जो New Year 2021 में केंद्र सरकार के सामने हैं

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की समीक्षा
कोरोना के टीकाकरण को लेकर केंद्र के इस बड़े कदम से पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक की. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और तैयारियों का जायजा लिया.

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिन लोगों को टीका दिया जाना है उनकी सूची भी विन वेबसाइट पर ज्यादातर राज्यों ने अपलोड कर दी है. पहले चरण के तहत 30 करोड़ लोगों को टीका दिया जाएगा. इसमें स्वास्थ्य कर्मचारी, सुरक्षा जवान, पुलिसकर्मी, निगम कर्मचारी, 50 और उससे अधिक आयु के लोग एवं पहले से बीमार व्यक्तियों को टीका मिलेगा. 

सरकारी तंत्र की तैयारी जरूरी
स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि भारत में पहला और दुनिया का सबसे बड़ा व्यस्क टीकाकरण कार्यक्रम करना है. इसलिए सरकारी तंत्र की पहले से पूरी तैयारी जरूरी है. टीकाकरण शुरू करने से पहले इससे जुड़े अनुभवों को जानने के लिए ही पूर्वाभ्यास किया जा रहा है ताकि आने वाले समय में किसी राज्य या जिला प्रशासन कोई दिक्कत न आए. 

ऐसी है टीकाकरण के पूर्वाभ्यास की योजना
टीकाकरण के पूर्वाभ्यास के लिए 20 दिसंबर को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ही सबकुछ करने की योजना बनाई गई है. योजना है कि अभ्यास सभी राज्यों में कम से कम तीन सत्रों में आयोजित होगा. एक संबंधित प्रभारी डाक्टर तीन सत्र साइटों में से प्रत्येक में 25 परीक्षण लाभार्थियों या स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की पहचान करेगा जिसे वैक्सीन दी जाएगी. 

राज्यों में राज्य हेल्पलाइन 104 जारी 
कोरोना टीके से जुड़े किसी प्रश्न का उत्तर देने कि लिए राज्यों में राज्य हेल्पलाइन 104 जारी किया जा रहा है जो पहले से जारी 1075 की तरह ही काम करेगा. इस अभियान से ये सुनिश्चित किया जाएगा कि देशव्यापी टीकाकरण के लिए हम कितने तैयार हैं. 

इस अभियान का उद्देश्य को-विन एप के यूजर्स, कोरोना अभियान में उपयोग होने वाली साइटों, हेल्थ केयर वर्कर्स के डेटा अपलोड, टीकों की प्राप्ति, वैक्सीन आवंटन के साथ टीकाकरण टीम की तैनाती और सत्र स्थल पर रसद जुटाना जैसी तैयारियों को परखना होगा. 

राज्यों के इन शहरों में होगा Dry Run

दिल्ली : दक्षिण पश्चिम जिले के वेंकटेश्वर अस्पताल, मध्य जिले के दरियागंज औषधालय और शाहदरा जिले में गुरु तेग बहादुर अस्पताल 
महाराष्ट्र : पुणे, नागपुर, जालना और नंदुरबार
झारखंड : रांची, पूर्वी सिंहभूम, चतरा, पलामू और पाकुड़
कर्नाटक : बंगलूरू शहरी क्षेत्र, बेलागवी, कालाबुरागी, मैसूरु और शिवमोगा
तमिलनाडु : चेन्नई नीलगिरी, तिरुनेवलेवी, तिरुवल्लूर और कोयम्बटूर
केरल : तिरुवनंतपुरम, इडुक्की, पलक्कड़ और वायनाड

यह भी पढ़िएः Coronavirus vaccine: सीरम इंस्टीट्यूट की 'कोविशिल्ड' को आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी

टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा.. नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़