नई दिल्ली: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह लॉकडाउन की स्थिति में देश के लोगों को संबोधित किया. मोदी ने एक वीडियो संदेश साझा करके राष्ट्रवासियों के लिए संदेश जारी किया.
Today when crores of ppl are inside homes, then some of us may think how will they fight this battle against #COVID19 alone. Such questions might come up in your mind? But please remember, none of us is alone. The strength of 130 crores of Indians is with each one of us: PM Modi pic.twitter.com/sZKNEnaP5y
— ANI (@ANI) April 3, 2020
बता दें कि मोदी ने कोरोना की स्थिति में देश को तीसरी बार संबोधित किया है. पहली बार 19 मार्च को देशवासियों को संबोधित किया था फिर 24 मार्च को रात 8 बजे आकर लोगों को संबोधित करते हुए 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी. और तीसरी बार 3 अप्रैल को सुबह वीडियो जारी कर सभी लोगों के नाम संदेश जारी किया.
पीएम मोदी की देश से अपील, 5 अप्रैल को रात 9 बजे घर में जलाएं दीपक.
पीएम मोदी ने कहा कि 130 करोड़ भारतवासी अपने-अपने घरों में लॉकडाउन हैं. कुछ लोग सोच रहे हैं कि इतनी बड़ी लड़ाई को अकेले कैसे लड़ पाएंगे. यह समय लॉकडाउन का जरूर है. हम अपने घरों में जरूर है लेकिन हम अकेले नहीं हैं. 130 करोड़ भारतवासियों की सामूहिक ताकत को विश्व देख रहा है. यह 130 करोड़ लोगों की सामूहिक शक्ति एक साथ है. हमारे उत्साह और हमारे संकल्प से बढ़कर दुनिया में कुछ भी नहीं है.
Prime Minister Narendra Modi: The way you paid gratitude to people fighting against #COVID19,on March 22 has become a model that is being emulated by other countries. Janata curfew&ringing of bells/clanging utensils,made the country aware of its unity amid this challenging time. pic.twitter.com/A8DkY37qnU
— ANI (@ANI) April 3, 2020
इसके साथ ही पीएम ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू को एक मॉडल बताया. और जिस तरह से लोग अपने-अपने घरों से निकलकर घंटियां व बर्तन बजाते देखे गए, उसकी भी सराहना की.