नई दिल्लीः बांग्लादेश (Bangladesh) सरकार 26 मार्च 2021 को अपनी आजादी की 50वीं सालगिरह मना रही है. इसके साथ ही उनके लिए दोहरे आयोजन का विषय है मुजीब दिवस, जो कि बांग्लादेश (Bangladesh) के संस्थापक बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान की जन्मशती के मौके पर मनाया जा रहा है. खास बात है कि पीएम मोदी (PM Modi) इस मौके पर बांग्लादेश (Bangladesh) पहुंच रहे हैं और इन आयोजनों में शामिल होंगे.
इसी के साथ उम्मीद की जा रही है कि दोनों देशों के संबंधों को भी नया आयाम मिलेगा. दरअसल पीएम मोदी (PM Modi) का यह दो दिवसीय बांग्लादेश (Bangladesh) दौरा सांस्कृतिक लिहाज से महत्वपूर्ण तो है, राजनीतिक और कूटनीतिक तौर पर भी काफी अहम है.
ये भी पढ़ें- Antilia case: मनसुख हिरेन की हत्या हुई तो मौके पर था Sachin Vaze, सबूतों में खुलासा
बीते 50 सालों में भारत और बांग्लादेश (Bangladesh) ने अपने संबंधों में नई ऊंचाइयां छुईं हैं, लेकिन अभी दोनों देशों को इस मामले में और लंबे रास्ते तय करने हैं. बीते साल दिसंबर 2020 में पीएम मोदी (PM Modi) ने बांग्लादेश (Bangladesh) को ‘पड़ोस प्रथम’ नीति का प्रमुख स्तम्भ बताते हुए कहा था कि बांग्लादेश (Bangladesh) के साथ संबंधों में मजबूती और गहराई लाना उनकी विशेष प्राथमिकता रही है.
वहीं, बांग्लादेश (Bangladesh) की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने भारत को अपने देश का ‘सच्चा मित्र’ बताया था. अब जब पीएम मोदी (PM Modi) 26 मार्च को बांग्लादेश (Bangladesh) के कार्यक्रमों में शिरकत के लिए पहुंच रहे हैं तो इसे आगामी दिनों में होने वाले कई समझौतों के लिए अहम माना जा रहा है.
एक नजर में देखें तो इस दौरान भारत और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच वाणिज्यिक मामलों, जल प्रबंधन, सुरक्षा, रेल संपर्क, स्टार्ट अप और सीमा प्रबंधन को लेकर विशेष समझौते और करार हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें- सेना में महिलाओं के स्थायी कमीशन पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा-मेडिकल फिटनेस मनमाना और तर्कहीन
रक्षा सहयोग पर होगी बात
विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला के मुताबिक, 26-27 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ढाका यात्रा में बांग्लादेश (Bangladesh) के साथ रक्षा सहयोग पर और गहराई से बातचीत होगी. उन्होंने कहा कि हमने नियमित आधार पर प्रशिक्षण कार्यक्रम किए हैं.
इसके अलावा सैन्य क्षमता पर भी साथ-साथ नजर रख रहे हैं. बातचीत में संयुक्त सैन्य अभ्यास को और अधिक लाभकारी बनाने को लेकर बात की जाएगी.
वाणिज्यिक मामलों के समझौते
पीएम मोदी (PM Modi) और शेख हसीना (Sheikh Hasina) की मुलाकात में वाणिज्यिक और आर्थिक मामलों में भी समझौते होने की पूरी गुंजाइश है. दिसंबर 2020 में दोनों देशों के बीच बीबीआईएन मोटर वाहन समझौते को जल्द लागू करने पर सहमति जताई गई थी.
ये भी पढ़ें- Mysterious woman in Antilia case: जांच के दायरे में आई रहस्यमयी महिला कौन?
इसके अलावा भारत बांग्लादेश (Bangladesh) मित्रता पाइपलाइन को लागू करने में तेजी दिखाने के लिए सहमति बनी थी. तय माना जा रहा है कि दोनों देश इस मुलाकात में इन मुद्दों के Next Leval पर पहुंच सकते हैं.
रेल संपर्क को भी मिलेगा बढ़ावा
पीएम मोदी (PM Modi) जब ढाका पहुंचेंगे तो बहुत से मुद्दों के बीच रेल संपर्क को बढ़ावा दिए जाने को लेकर भी बात होगी, विदेश सचिव की ओर से ऐसे संकेत दिए गए हैं. फरवरी 2020 में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा था कि भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र से बांग्लादेश (Bangladesh) को जोड़ने वाली रेलवे लाइन का काम वर्ष 2021 के अंत तक पूरा हो जाएगा.
सिंह ने बताया था कि जब त्रिपुरा में अगरतला और बांग्लादेश (Bangladesh) में अखौरा के बीच रेलवे लाइन का निर्माण पूरा हो जाएगा तो 2022 में पूर्वोत्तर से बांग्लादेश (Bangladesh) तक पहली ट्रेन चलाने का मार्ग मिल जाएगा. यह रेललाइन हिस्सा गंगासागर (बांग्लादेश (Bangladesh)) से निश्चिंतपुर (भारत) और निश्चिंतपुर से अगरतला रेलवे स्टेशन को जोड़ेगी. भारत और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच 55 साल से बंद बड़ी चिलहटी-हल्दीबाड़ी ट्रेन सर्विस अभी बीते दिसंबर में शुरू हुई है.
जल प्रबंधन है सबसे बड़ा मुद्दा
भारत और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच जो सबसे बड़ा मुद्दा है वह है जल प्रबंधन का. इसके साथ ही यह मुद्दा तीस्ता समझौते से भी जुड़ा हुआ है. तीस्ता, भारत और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच जल आपूर्ति वाली सबसे बड़ी नदी है. बांग्लादेश (Bangladesh) इस नदी का 36 फीसदी पानी प्रयोग करता है. इसी मामले में वह भारत से बढ़ोतरी चाहता है. पानी को लेकर और भी कुछ मुद्दे हैं, जिन पर इस यात्रा के दौरान बात हो सकती है.
ये भी पढ़ें- JEE Mains Result 2021: कौन हैं काव्या चोपड़ा, जिन्होनें जेईई मेन परीक्षा में 300/300 अंक हासिल कर रचा इतिहास
सीमा प्रबंधन पर बात
भारत और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच बीती फरवरी में गृह सचिव स्तर की बातचीत हुई थी. इसमें दोनों पक्षों ने आपसी सहयोग की सराहना की और प्रभावी तरीके से आतंकवाद से लड़ने पर सहमति दी थी. बैठक में दोनों देशों ने आतंकवाद के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने और सीमा पर अवैध गतिविधियों को रोकने नियंत्रित करने पर प्रतिबद्धता जताई.
दोनों पक्षों ने इंडो बांग्लादेश (Bangladesh) बॉर्डर (IBB) पर लंबित बाड़ को जल्द पूरा करने पर चर्चा की थी. संभव है कि इस मुलाकात के दौरान इस पर भी ठोस तरीके से बात हो जाए.