नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अटल जयंती के मौके पर किसानों के साथ संवाद किया और कृषि कानूनों पर उनके भ्रमजाल को तोड़ा. अपने संबोधन के जरिए उन्होंने राहुल गांधी और ममता बनर्जी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि बंगाल के किसानों को केंद्र की योजनाओं का लाभ नहीं मिला है. राहुल को खरी-खोटी सुनाते हुए उन्होंने कहा कि सुर्खियों में रहने के लिए भड़काऊ बयान दिए जा रहे हैं.


70 लाख किसानों के साथ दीदी का धोखा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री मोदी ने PM किसान सम्मान निधि योजना (पीएम-किसान) के लाभ से पश्चिम बंगाल के 70 लाख से अधिक किसानों को वंचित रखने को लेकर ममता दीदी पर तीखा हमला बोला, उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीतिक कारणों के चलते वो किसानों के साथ धोखा कर रही हैं.


इसे भी पढ़ें- PM मोदी ने किसानों के भ्रमजाल को तोड़ा, कृषि कानूनों की उपलब्धियां गिनाई


PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'आज देश के 9 करोड़ से ज्यादा किसान परिवारों के बैंक खाते में सीधे, एक क्लिक पर 18 हजार करोड़ रुपए जमा हुए हैं. जब से ये योजना शुरू हुई है, तब से 1 लाख 10 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा किसानों के खाते में पहुंच चुके हैं. PM सम्मान निधि का फायदा है कि आज 18 हजार करोड़ रुपये सीधे किसानों के खातों में चली गई. मुझे आज इस बात का अफसोस है कि पश्चिम बंगाल के 70 लाख से अधिक किसान भाई-बहनों को इसका लाभ नहीं मिल पाया है. बंगाल के 23 लाख से अधिक किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं, लेकिन राज्य सरकार ने वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को इतने लंबे समय से रोक रखा है.'


ममता दीदी कर रही हैं स्वार्थ की राजनीति


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर स्वार्थ की राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने साफ-साफ कहा कि 'स्वार्थ की राजनीति करने वालों को जनता बहुत बारीकी से देख रही है. जो दल पश्चिम बंगाल में किसानों के अहित पर कुछ नहीं बोलते वो दल यहां किसान के नाम पर दिल्ली के नागरिकों को परेशान करने में लगे हुए हैं, देश की अर्थनीति को बर्बाद करने में लगे हुए हैं.'


इसे भी पढ़ें- PM मोदी ने 9 करोड़ किसानों के खाते में 2 हज़ार रुपये ट्रांसफर किए


ममता जी ने बंगाल को बर्बाद कर दिया!


PM मोदी ने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर बंगाल को बर्बाद करने का आरोप लगाया और कहा कि 'जो लोग 30-30 साल तक बंगाल में राज करते थे, एक ऐसी राजनीतिक विचारधारा को लेकर उन्होंने बंगाल को कहां से कहां लाकर खड़ा कर दिया है, ये सारा देश जानता है. आप ममता जी के 15 साल पुराने भाषण सुनेंगे तो पता चलेगा कि इस विचारधारा ने बंगाल को कितना बर्बाद कर दिया था.'


राहुल बाबा पर पीएम मोदी का हमला


प्रधानमंत्री ने किसान आंदोलन (Farmer Protest) पर राजनीति करने वाली पार्टियों से पूछा कि 'मैं इन दलों से पूछता हूं कि यहां फोटो निकालने के कार्यक्रम करते हो, जरा केरल में आंदोलन करके वहां तो APMC चालू करवाओं. पंजाब के किसानों को गुमराह करने के लिए आपके पास समय है, केरल में यह व्यवस्था शुरू कराने के लिए आपके पास समय नहीं है, क्यों आप लोग दोगली नीति लेकर चल रहे हो? किसानों के नाम पर अपने झंडे लेकर जो खेल खेल रहे हैं, अब उनको सच सुनना पड़ेगा. ये लोग अखबार और मीडिया में जगह बनाकर, राजनीतिक मैदान में खुद के जिंदा रहने की जड़ी-बूटी खोज रहे हैं. ये वही लोग हैं जो वर्षों तक सत्ता में रहें. इनकी नीतियों की वजह से देश की कृषि और किसान का उतना विकास नहीं हो पाया जितना उसमें सामर्थ्य था. पहले की सरकारों की नीतियों की वजह से सबसे ज्यादा बर्बाद छोटा किसान हुआ.'


इसे भी पढ़ें- किसान चौपाल में दहाड़े Amit Shah, MSP जारी रहेगी यह मेरा वादा


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विपक्ष किसानों के कंधे पर रख कर बंदूक चला रहा है. विपक्ष के पास कृषि कानून को लेकर ठोस तर्क नहीं है. किसान तथ्य और तर्क के आधार पर फैसला लें, किसान किसी के बहकावे में नहीं आएं. जब किसानों की उन्नति होगी, तभी राष्ट्र की उन्नति होगी. कृषि कानून पर भ्रम फैलाने वालों को जनता ने नकार दिया है. कई दल कृषि सुधारों के पक्ष में थे, अब विरोध में हैं.


इसे भी पढ़ें- 6 राज्यों में BJP की हुंकारः MSP थी, MSP है और MSP रहेगी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल जयंती के अवसर पर एक बटन दबा कर 9 करोड़ किसान लाभार्थियों के खातों में 18 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए. इस योजना के तहत हर साल 3 किस्तों में किसानों के खातों में 6000 रुपये भेजे जाते हैं. 2,000 रुपये की राशि तीन किस्तों में भेजी जाती है. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी ने किसानों के खातों में दूसरी किस्त आज भेज दी है.


इसे भी पढ़ें- ऐसे ही नहीं राजनीति के अजात शत्रु कहलाए अटल जी, जानिए किस्से


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-


Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN


iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234