नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों से सीधा संवाद किया और किसानों को उनके लाभ के लिए बनाए गए कृषि कानून का महत्व समझाया. इस मौके पर देशभर के सात राज्यों में जारी किसान चौपाल में BJP का शीर्ष नेतृत्व भी किसान चौपाल कार्यक्रम के जरिए उन तक अपनी बात पहुंचा रहा है.
Farmer's Protest के एक महीने से जारी दौर के बीच BJP की इस कोशिश में दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह तो यूपी में खुद CM योगी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी लगी हुई हैं.
लखनऊ में CM योगी बोले- गुमराह कर रहा है विपक्ष
लखनऊ के मोहनलाल गंज में आयोजित किसान चौपाल की कमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभाली हुई है. इस कार्यक्रम में उन्होंने पहले दिवंगत पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया. इसके बाद उन्होंने किसानों के हित में चलाई गईं योजनाएं बताने के साथ ही विपक्ष पर किसानों को गुमराह करने का आरोप भी लगाया.
Chief Minister Yogi Adityanath pays floral tribute to Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee on his 96th birth anniversary in Lucknow. pic.twitter.com/KvlrX5DBVc
— ANI UP (@ANINewsUP) December 25, 2020
CM Yogi ने कहा कि 2004 से 14 के बीच प्रदेश और देश में किसानों ने सबसे ज्यादा आत्महत्याएं की. किसानों को बीज, बिजली, खाद नहीं मिलता था. अनाज का दाम भी नहीं मिलता था. माफिया ने किसानों, गरीबों की जमीनों पर कब्जा किया.
अब किसानों की जमीनों को मुक्त कराया जा रहा है. जिन लोगों को खेती-किसानी की जानकारी नहीं, जिनको देश की प्रगति अच्छी नहीं लगती. जिन्हें किसानों के चेहरे की खुशहाली उनकी समृद्धि अच्छी नहीं लगती. वे लोग कुचक्र कर रहे हैं.
यह भी पढ़िएः Farmers Protest: अटल जयंती पर किसानों से संवाद करेंगे PM Modi
कांग्रेस के झूठे दावों में नहीं आएं किसानः स्मृति ईरानी
केंद्रीय मंत्री और अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ने अपने संसदीय क्षेत्र से किसानों से बातचीत की. किसान चौपाल के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं राहुल गांधी को चुनौती देती हूं कि वे आएं और बताएं कि उन्होंने अमेठी के किसानों का शोषण क्यों किया?
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि किसान हमेशा अपने खाते में प्रत्यक्ष भुगतान चाहते थे, जो अब संभव है. मोदी और योगी सरकार किसानों के हित के लिए काम कर रही है. राहुल गांधी बताएं कि यूपीए के कार्यकाल में कितने पैसे किसानों को दिए गए?
याद कीजिए गरीब लोगों की कितनी जमीन रॉबर्ट वाड्रा ने कांग्रेस सरकार के दौरान हासिल की थी. उन्होंने कहा कि किसानों को नए कृषि कानूनों के बारे में कांग्रेस के झूठे दावों में नहीं पड़ना चाहिए.
राजनाथ सिंहः MSP रहेगी, मेरा दावा
दिल्ली में किसान चौपाल कार्यक्रम की कमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के भी हाथ में है. वह द्वारका में किसानों के बीच उनसे बात करने पहुंचे हैं. उन्होंने किसान चौपाल को संबोधित किया. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि विपक्ष आज नए कानूनों को लेकर भ्रम फैला रहा है, मैं वादा करता हूं कि कभी MSP खत्म नहीं होगी.
जो विपक्ष आज इन कानूनों का विरोध कर रहा है, वही सरकार में रहते वक्त इन्हें लागू करना चाहते थे. उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वह षड्यंत्रकारी ताकतों के फेर में न आएं, सरकार पर भरोसा रखें.
अग्रसेन चौक पहुंचे डॉ. हर्षवर्धन
वहीं केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी चांदनी चौक के अग्रसेन चौक पर पहुंचे थे. यहां उन्होंने किसानों के बीच किसान चौपाल आयोजन को संबोधित किया. इस दौरान यहां पीएम मोदी की बातचीत का लाइव प्रसारण किया, जिसे क्षेत्र के किसान जुड़े भी.
चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र अंतर्गत महाराज अग्रसेन चौक, कमलानगर में आम नागरिकों के साथ कृषि बिल पर PM श्री @narendramodi जी का संबोधन सुनते केंद्रीय मंत्री डॉ हर्ष वर्धन । #PMKisan @PMOIndia https://t.co/k8TWuKHuqP
— DrHarshVardhanOffice (@DrHVoffice) December 25, 2020
केंद्रीय मंत्री ने किसानों के बीच सरकार की कानून के प्रति मंशा को स्थापित करने की कोशिश की, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसान कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है.
सीएम शिवराज की बड़ी घोषणा
किसान चौपाल कार्यक्रम मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में आयोजित हुआ. जिले के बाबई क्षेत्र में सीएम शिवराज ने किसानों को चौपाल में संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कृषि कानूनों की व्याख्या व किसानों को इसके लाभ से अवगत कराया. इसी के साथ उन्होंने एक बड़ी घोषणा भी की.
पीएम श्री @narendramodi देश के 9 करोड़ किसानों को ₹18,000 करोड़ के हितलाभ की सौगात दे रहे हैं। सीएम श्री @ChouhanShivraj होशंगाबाद के बाबई से कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। #CMMadhyaPradesh https://t.co/DKOcRrQUl0
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) December 25, 2020
सीएम ने कहा कि अब किसानों को सीधे तकनीक से जुड़ रहे हैं. वह ऐप के जरिए बता पाएगा कि कौन सी फसल बोई. इसके अलावा राजस्व प्रकरण दर्ज कराने के लिए केवल 100 रुपये फीस देनी होगी. इस मौके पर सीएम शिवराज ने किसानों के प्रति कांग्रेस सरकार के लापरवाह रवैये को भी याद दिलाया.
तमिलनाडु-ओडिशा में किसान चौपाल
किसान चौपाल तमिलनाडु और ओडिशा में भी आयोजित किया गया. यहां केद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और धर्मेंद्र प्रधान शामिल हुए. पीएम मोदी ने दोनों प्रदेशों के किसानों से लाइव बातचीत की. इस दौरान मंत्रियों ने किसानों को अपने संबोधन में जोर देकर कहा कि MSP नहीं बंद की जा रही है वह जारी रहेगी.
यह भी पढ़िएः किसान चौपाल में दहाड़े Amit Shah, MSP जारी रहेगी यह मेरा वादा
टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा.. नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/