नई दिल्ली: कोरोना वायरस से निपटने के लिए भारत पूरी तरह से तैयार है. अबकी बार अफवाह पर प्रचंड प्रहार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता को आज रात 8 बजे संबोधित किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कई बड़ी बातों का जिक्र किया. आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 10 बड़ी बातों से रूबरू करवाते हैं.


कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 10 बड़ी बातें


1). जनता-कर्फ्यू


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में जनता-कर्फ्यू का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि "मैं आज प्रत्येक देशवासी से एक और समर्थन मांग रहा हूं. ये है जनता-कर्फ्यू... जनता कर्फ्यू यानि जनता के लिए जनता द्वारा खुद पर लगाया गया कर्फ्यू. इस रविवार, यानि 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक सभी देशवासियों को जनता-कर्फ्यू का पालन करना है."


2). घर से बाहर ना निकलें


पीएम मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि "मेरा सभी देशवासियों से ये आग्रह है कि आने वाले कुछ सप्ताह तक जब बहुत जरूरी हो तभी अपने घर से बाहर निकलें. जितना संभव हो सके, आप अपना काम, चाहे बिजनेस से जुड़ा हो, ऑफिस से जुड़ा हो, अपने घर से ही करें."


3). सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि "आज 130 करोड़ देशवासियों को अपना संकल्प और दृढ़ करना होगा कि हम इस वैश्विक महामारी को रोकने के लिए एक नागरिक के नाते, अपने कर्तव्य का पालन करेंगे. केंद्र सरकार, राज्य सरकारों के दिशा निर्देशों का पालन करेंगे."


4). “हम स्वस्थ तो जग स्वस्थ”


PM मोदी ने बोला कि "आज हमें ये संकल्प लेना होगा कि हम स्वयं संक्रमित होने से बचेंगे और दूसरों को भी संक्रमित होने से बचाएंगे. इस तरह की वैश्विक महामारी में एक ही मंत्र काम करता है- “हम स्वस्थ तो जग स्वस्थ”


5). कोरोना से बचने के दो रास्ते


पीएम मोदी ने कोरोना से बचने के लिए दो रास्तों का जिक्र किया. पहला संकल्प, दूसरा संयम. उन्होंने कहा कि "आज 130 करोड़ देशवासियों को अपना संकल्प करना होगा कि हम इस वैश्विक महामारी को रोकने के लिए अपने नागरिक होने के नाते केंद्र और राज्य सरकारों के दिशा निर्देशों का पूरी तरह पालन करेंगे. हम स्वयं संक्रमित होने से बचेंगे और दूसरे को भी बचाएंगे."


6). संयम के जरिए निपटेंगे


उन्होंने कहा कि "इस बीमारी से बचने का एक और तरीका संयम है. संयम के तहत भीड़ से बचना, घर से बाहर निकलने से बचना, सोशल डिस्टेंसिंग बहुत ही ज्यादा आवश्यक और कारगर है. हमारा संकल्प और संयम इस वैश्विक महामारी से निपटने में बहुत बड़ी भूमिका निभाने वाला है. अगर आपको लगता है कि आपको कुछ नहीं होगा. आप ऐसे ही कोरोना से बचे रहेंगे, ऐसा सोचना गलत है. मेरा सभी देशवासियों से आग्रह है कि आने वाले 3, 4 सप्ताह तक बहुत जरूरी हो तो ही निकलें."


7). देशवासियों ने पीएम मोदी ने ये मांगा


पीएम ने कहा, "साथियों आपसे मैंने जब भी जो भी मांगा है, मुझे कभी भी देशवासियों ने निराश नहीं किया. ये आपके आशीर्वाद की ताकत है, कि हम सब मिलकर आगे बढ़ रहे हैं और सफल हैं.  मैं 130 देशवासियों से कुछ मांगने आया हूं. मुझे आपके आने वाले कुछ सप्ताह चाहिए, आने वाला कुछ समय चाहिए."


8). अचानक बीमारी का जैसे विस्फोट


प्रधानमंत्री ने कहा, "दुनिया के जिन देशों में कोरोना वायरस का प्रभाव ज्यादा देखा जा रहा है, वहां शुरुआती कुछ दिनों के बाद अचानक बीमारी का जैसे विस्फोट हुआ है. इन देशों में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ी है."


9). सजग रहना, सतर्क रहना बहुत आवश्यक


नरेंद्र मोदी ने कहा कि "वैश्विक महामारी कोरोना से निश्चिंत हो जाने की ये सोच सही नहीं है. इसलिए, प्रत्येक भारतवासी का सजग रहना, सतर्क रहना बहुत आवश्यक है."


10). संकट के गंभीर दौर से गुजर रहा है विश्व


पीएम ने कहा, "पूरा विश्व इस समय संकट के गंभीर दौर से गुजर रहा है. आम तौर पर जब कोई प्राकृतिक संकट आता है तो वो कुछ देश या राज्यों तक सीमित रहता है. लेकिन इस संकट ने पूरी मानव जाति को संकट में डाल दिया है. इन दो महीनों में भारत के 130 करोड़ नागरिकों ने कोरोना वैश्विक महामारी का डटकर मुकाबला किया है, आवश्यक सावधानियां बरती हैं. लेकिन, बीते कुछ दिनों से ऐसा भी लग रहा है जैसे हम संकट से बचे हुए हैं, सब कुछ ठीक है."


इसे भी पढ़ें: आखिर क्यों पीएम मोदी ने जनता कर्फ्यू की जरुरत बताई?


पीएम मोदी के संबोधन पर अफवाह फैलाई गई थीं कि वो देश में लॉकडाउन की घोषणा कर सकते हैं, लेकिन ये सच नहीं साबिक हुआ. मोदी सरकार का देश की 135 करोड़ आबादी को यही संदेश है देशवासियों को सतर्क, सजग और सावधान रहना है. साथ ही उन्होंने जनता कर्फ्यू की भी अपील की.


इसे भी पढ़ें: Corona से डरने वालों के लिए बड़ी Good News



इसे भी पढ़ें: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में PM मोदी ने संभाला मोर्चा