क्या है सेरावीक समारोह, जिसमें सम्मानित किए जाएंगे PM Modi

कार्यक्रम के आयोजक आइएचएस मार्किट के वाइस चेयरमैन और कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डेनियल येरगिन ने कहा है कि देश और दुनिया की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए भारत के नेतृत्व में किए जा रहे लगातार प्रयास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस अवार्ड से सम्मानित करने को लेकर खुशी हो रही है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 5, 2021, 10:41 AM IST
  • पीएम मोदी को कई वैश्विक अवार्डों से सम्मानित किया जा चुका है
  • आज मिलेगा सेरावीक वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण लीडरशिप पुरस्कार
क्या है सेरावीक समारोह, जिसमें सम्मानित किए जाएंगे PM Modi

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों की सूची में एक और उपलब्धि बढ़ने वाली है. शुक्रवार को PM Modi कैम्ब्रिज एनर्जी रिसर्च एसोसिएट्स वीक (सेरावीक) के वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण लीडरशिप पुरस्कार (CERAWeek Global Energy and Environment Leadership Award) से नवाजे जाएंगे. 

यह आयोजन पहली बार वर्चुअल होने जा रहा है. पीएम मोदी इस समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अटेंड करेंगे साथ ही समारोह का मुख्य भाषण भी देंगे. 

2016 में शुरू किया गया पुरस्कार
इस पुरस्कार का इतिहास महज 4 साल ही पुराना है. सेरावीक वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण लीडरशीप पुरस्कार को साल 2016 में शुरू किया गया था. हालांकि सेरावीक यानी कि कैम्ब्रिज एनर्जी रिसर्च एसोसिएट्स वीक की स्थापना साल 1983 में की गई थी.

इसके संस्थापक हैंडॉक्टर डेनिएल येरगिन, जो कि एक अमेरिकी लेखक, वक्ता, ऊर्जा विशेषज्ञ और आर्थिक इतिहासकार हैं. 6 फरवरी, 1947 को जन्मे डेनियल आइएचएस मार्किट के वाइस चेयरमैन भी हैं. 

हर साल मार्च में आयोजित होता है सेरावीक सम्‍मेलन
हर साल मार्च महीने में हृयूस्टन में सेरावीक सम्‍मेलन का आयोजन किया जाता है. इसकी गिनती दुनिया के सबसे आगे रहने वाले ऊर्जा मंचों में की जाती है. इस साल यह आयोजन डिजिटल तरीके से एक मार्च से पांच मार्च तक किया जा रहा है. यह अवार्ड वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण के क्षेत्र में लगातार किए जा रहे प्रयास का नेतृत्व करने के लिए दिया जाता है. 

कार्यक्रम के आयोजक आइएचएस मार्किट के वाइस चेयरमैन और कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डेनियल येरगिन ने कहा है कि देश और दुनिया की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए भारत के नेतृत्व में किए जा रहे लगातार प्रयास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस अवार्ड से सम्मानित करने को लेकर खुशी हो रही है. 

यह भी पढ़िएः खतरे में इमरान सरकार, क्या चली जाएगी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की कुर्सी?

ये हस्तियां भी ले रही हैं भाग
सेरावीक समारोह में अमेरिकी राष्ट्रपति के दूत जॉन केरी, बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सह-अध्यक्ष और ब्रेकथ्रू एनर्जी के संस्थापक बिल गेट्स और सऊदी अरामको के CEO अमीन नासर भी इस सम्मलेन में भाग लेंगे. डेनियल ने कहा, “आर्थिक विकास, गरीबी में कमी और एक नए ऊर्जा भविष्य की दिशा में भारत वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण के एक केंद्र के रूप में उभरा है.

सार्वभौमिक ऊर्जा (Universal Energy) तक पहुंच सुनिश्चित करने और टिकाऊ भविष्य को लेकर जलवायु के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए इसका नेतृत्व महत्वपूर्ण है.” इससे पहले भी पीएम मोदी को कई वैश्विक अवार्डों से सम्मानित किया जा चुका है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़