12 साल के बच्चे का हुआ अपहरण, पुलिस ने 5 दिन के भीतर बदमाशों को धर दबोचा, जानिए पूरा मामला

इस मामले में पुलिस ने 5 अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है जिसमें 3 महिलाएं भी शामिल है. 

Written by - Tushar Srivastava | Last Updated : Jan 26, 2022, 07:16 PM IST
  • पिता को फोन पर दी गई धमकी
  • 5 दिन में पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को दबोचा
12 साल के बच्चे का हुआ अपहरण, पुलिस ने 5 दिन के भीतर बदमाशों को धर दबोचा, जानिए पूरा मामला

लखनऊ: बलिया के सिकंदरपुर में दुकान से लौट रहे 12 साल के अपहृत बच्चे को 5 दिन बाद एसपी राजकरन नैय्यर द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी के नेतृत्व में गठित टीम ने मऊ के मधुबन इलाके से बरामद कर लिया है.

इस मामले में पुलिस ने 5 अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है जिसमें 3 महिलाएं भी शामिल है. 

5 दिन में पुलिस ने अपहरणकर्ताओं से मासूम को बचाया

आपको बता दें कि दिनांक 21 तारीख को सिकंदरपुर के कैलाश चंद का 12 साल का बेटा दुकान से वापस लौट रहा था लेकिन वह घर नहीं पहुंचा घरवालों द्वारा काफी देर तक बच्चे की खोजबीन की गई लेकिन कुछ ही घंटो बाद बच्चे के पिता के मोबाइल पर एक फोन आया जिसमें फोन पर पिता से  कहा गया कि अगर अपने बेटे को जिंदा देखना चाहते हो तो 25 लाख  रुपए दे दो उसके बाद फोन कट गया. 

पिता को फोन पर दी गई धमकी

पिता ने तुरंत इसकी सूचना सिकंदरपुर थाने में दी जहां पर पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज करके बच्चे की तलाश शुरू कर दी. 

एसपी बलिया राजकरण नैयर अपहरण के इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया और उसे बच्चे को सकुशल बरामद करने का आदेश दिया. 

अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी ने बताया कि हम लगातार दबिश दे रहे थे. कई संदिग्धों से पूछताछ भी की पूछताछ के दौरान पता चला कि बच्चा मऊ की तरफ देखा गया है.

मऊ में अपहरणकर्ताओं को धर दबोचा

पुलिस ने मऊ के कुछ बैंक के नंबरों को सर्विलांस पर लिया और उसके बाद बच्चे के बारे में पुलिस को पता चल गया होगा. 

पुलिस देर रात मऊ के मधुबन में दबिश दी और लालू यादव के गैंग को धर दबोचा. लालू यादव ने इस अपहरण कांड में अपनी तीन बहनों  गुड़िया ,शीला , बबिता को भी शामिल कर रखा था. जिनका काम था बच्चे की देखरेख करना. 

ये भी पढ़ें- कप्तानी जाने के बाद विराट कोहली ने रोहित शर्मा को इस मामले में छोड़ा पीछे

ऑपरेशन में शामिल पुलिसवालों को मिलेगा पुरस्कार

पुलिस ने इसके अलावा अपहरण में शामिल संजय उर्फ अटल सोनी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बच्चे को परिजनों को सौप दिया है. पुलिस की इस कार्यवाही के बाद से ग्रामीणों में  पुलिस को धन्यवाद दिया, पुलिस कप्तान बलिया राजकरन नियर में टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को 25000 का इनाम देने की घोषणा की है.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़