नई दिल्ली: देशभर में महापर्व दिवाली को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. करीब दो सालों बाद एक बार फिर बाजारों में भी रौनक देखने को मिल रही है. दूसरी ओर दिवाली के पटाखों की अवैध बिक्री भी की जा रही है. हाल ही में मध्य दिल्ली के सदर बाजार से 850 किलोग्राम से ज्यादा पटाखे जब्त किए गए हैं. सूचना मिलते ही टीम का हुआ गठन
एक आधिकारिक बयान में इस बात की जानकारी दी गई. बयान के मुताबिक सदर बाजार में पटाखों की अवैध बिक्री की सूचना मध्य जिला प्रशासन को मिली, जिसके बाद जिलाधिकारी आकृति सागर की निगरानी में अधिकारियों की टीम गठित की हुई.
वेश बदलकर पहुंची थी टीम
बयान के अनुसार कहा जा रहा है कि टीम हरियाणा के विक्रेताओं के वेश में पहुंची थी, जो दिल्ली से पटाखे खरीदना चाहते थे. टीम सदर बाजार में तेलीवाड़ा के महावीर बाजार में स्थित गोदाम पहुंची और बिहार के रहने वाले मोहम्मद एजाज से मुलाकात की.
कानूनी कार्रवाई का निर्देश
बयान में बताया गया है कि मौके पर पहुंचने के बाद उन्हें करीब 879 किलोग्राम पटाखे मिले, जिन्हें दो कमरों में रखा गया था. बयान में बताया जा रहा है कि टीम ने तुरंत इस बारे में स्थानीय पुलिस को सूचना दी. पुलिस को जब्त किए गए पटाखें सौंपे गए और कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.
ये भी पढ़ें- आयुष्मान सीएपीएफ: अमित शाह ने शुरू की स्वास्थ्य योजना, सेवारत कर्मियों के परिवारों को मिलेंगी ये सुविधाएं
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.