President Parliament Address: मोदी सरकार में कितना निखरा भारत? पढ़ें- राष्ट्रपति के अभिभाषण की बड़ी बातें

President Droupadi Murmu 2024 Parliament Budget Address: केंद्र की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लोकसभा और राज्यसभा सदनों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल के दौरान लगभग 25 करोड़ लोग गरीबी से उभरे हैं.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Jan 31, 2024, 12:24 PM IST
  • बजट से एक दिन पहले राष्ट्रपति मुर्मू का अभिभाषण
  • राष्ट्रपति ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां
President Parliament Address: मोदी सरकार में कितना निखरा भारत? पढ़ें- राष्ट्रपति के अभिभाषण की बड़ी बातें

President Droupadi Murmu 2024 Parliament Budget Address: संसद का बजट सत्र आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लोकसभा और राज्यसभा सदनों को संबोधित करने के साथ शुरू हुआ. बजट सत्र इस साल होने वाले लोकसभा चुनावों से कुछ समय पहले पेश किया गया आखिरी संसदीय सत्र है. आइए ऐसे में जानते हैं कि अपने अभिभाषण के दौरान राष्ट्रपति ने किन बातों पर प्रकाश डाला और कैसे मोदी सरकार में महिलाओं, गरीबों, किसानों को फायदा पहुंचा? 

अपने अभिभाषण में राष्ट्रपति मुर्मू ने नए संसद भवन में सकारात्मक चर्चा होने का भरोसा जताया. केंद्र की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के 10 साल के कार्यकाल के दौरान लगभग 25 करोड़ लोग गरीबी से उभरे हैं.

राष्ट्रपति के अभिभाषण की बड़ी बातें

-भारत 22 जनवरी को ऐतिहासिक पड़ाव का साक्षी बना. रामलला विराजमान हुए. राम मंदिर का निर्माण हुआ.

-अनुच्छेद 370 को हटाया गया. 

-तीन तलाक कानून लेकर आए.

-नारी शक्ति अधिनियम लाया गया.

-सरकार ने 'वन रैंक वन पेंशन' भी लागू किया.

-नया संसद भवन बनाया गया.

-G20 की सफल मेजबानी की गई.

-लगभग 21 लाख भारतीयों ने सालाना मुफ्त किडनी डायलिसिस उपचार का लाभ उठाया है.

-11 करोड़ घरों को पहली बार पाइप जलापूर्ति से जोड़ने की पहल की गई है.

-सरकार ने उज्ज्वला योजना के लिए ₹2.5 लाख करोड़ आवंटित किए. गरीबों को सस्ता राशन उपलब्ध कराने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं. आयुष्मान योजना शुरू की गई.

-भारत में किसानों को MSP के रूप में ₹18 लाख करोड़ दिए गए, किसानों को अब 2.5 गुना अधिक MSP मिल रहा है.

-सरकार ने ट्रांसजेंडर को समान अधिकार देने के लिए कानून बनाए.

-भारत की मुद्रास्फीति दर अब 4% के भीतर है जो पहले दोहरे अंक में थी.

-विकसित भारत की भव्य इमारत चार मजबूत स्तंभों पर खड़ी होगी - युवा शक्ति, महिला शक्ति, किसान और गरीब.

-'मेक इन इंडिया' और 'आत्मनिर्भर भारत' हमारी ताकत बन गए.

-पहली बार CDS चुना गया.

-कोरोना के बावजूद सरकार ने देश में महंगाई को काबू में रखा, सामान्य भारतीय का बोझ नहीं बढ़ने दिया.

-आज दुनिया के कुल रियल टाइम डिजिटल लेनदेन का 46 प्रतिशत भारत में होता है. पिछले महीने UPI से रिकॉर्ड 1200 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए हैं। इसके तहत 18 लाख करोड़ रुपए का रिकॉर्ड लेनदेन हुआ है.

-भारत सबसे तेजी से विकसित होती बड़ी अर्थव्यवस्था बना. लगातार दो तिमाही से भारत की विकास दर 7.5% से ज्यादा रही है.

कल पेश होगा बजट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी (गुरुवार) को अंतरिम बजट पेश करेंगी. नई सरकार कार्यभार संभालने के बाद पूर्ण बजट पेश करेगी. बजट सत्र 9 फरवरी को समाप्त होगा. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़