गांव के लोगों को पैसे का लालच देकर कराता था धर्म परिवर्तन, पादरी गिरफ्तार

गोवा में लोगों को ईसाई धर्म अपनाने का लालच देने वाले पादरी और उसकी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. क्या है पूरा माजरा, इस रिपोर्ट में पढ़िए..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 27, 2022, 11:47 AM IST
  • ईसाई धर्म अपनाने के लिए लोगों को फुसलाता था पादरी
  • पुलिस ने एक पादरी और उनकी पत्नी को किया गिरफ्तार
गांव के लोगों को पैसे का लालच देकर कराता था धर्म परिवर्तन, पादरी गिरफ्तार

नई दिल्ली: गोवा में लोगों को नकदी देने तथा उनकी बीमारियों के इलाज का वादा कर ईसाई धर्म अपनाने के लिए फुसलाने के आरोप में पुलिस ने एक पादरी और उनकी पत्नी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

लोगों की शिकायत के बाद हुई गिरफ्तारी

मापुसा पुलिस थाने के अधिकारी के मुताबिक, दो व्यक्तियों द्वारा अलग-अलग शिकायत दर्ज कराने के बाद पादरी डोमनिक डिसूजा और उनकी पत्नी जोन को बृहस्पतिवार की रात गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों ने अपनी शिकायत में पादरी और उनकी पत्नी पर धर्मांतरण कराने का आरोप लगाया है.

उन्होंने कहा कि दंपति के खिलाफ दो अलग-अलग प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की गईं हैं. पादरी और उनकी पत्नी उत्तरी गोवा के सालिगाओ गांव में सक्रिय थे, जो राजधानी पणजी से करीब 20 किलोमीटर दूर है.

इन धाराओं के तहत दर्ज किया गया मामला

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘पादरी और उनकी पत्नी पर धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच वैमनस्य को बढ़ावा देने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर दुर्भावनापूर्ण कृत्यों में शामिल होने के आरोप के अलावा औषधि और चमत्कारिक उपचार (आपत्तिजनक विज्ञापन) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.’

पुलिस को शिकायत मिली थी कि दंपति लोगों को नकद या लंबी बीमारी का उपचार करने सहित अन्य वादों का लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए कह रहे थे. पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपी दंपति को शुक्रवार को एक स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस आगे की जांच के लिए उनकी हिरासत की मांग करेगी.

इसे भी पढ़ें- पेट्रोल की कीमत 179.85 रुपये प्रति लीटर, पाकिस्तान में मचा कोहराम

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़