Corona के संकट से निपटने को तैयार है भारत, PM मोदी ने Twitter पर किया संवाद
कोरोना पर पीएम मोदी का ट्विटर पर जनता से संवाद किया. ज़ी मीडिया के अंतरराष्ट्रीय चैनल WION की एसोसिएट एडिटर पलकी शर्मा के ट्वीट को पीएम ने Retweet किया. कहा, `डॉक्टर लगातार मदद कर रहे हैं. हमें उनका सम्मान करना चाहिए.`
नई दिल्ली: कोरोना के संकट को देखते हुए पूरी दुनिया सहमी हुई है. लेकिन भारत इस महामारी से मजबूती के साथ लड़ रहा है. आज प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर लोगों से जनसंवाद किया. इस मौके पर न केवल उन्होंने कुछ लोगों के ट्वीट, रीट्विट किए बल्कि उनको संदेश भी दिया.
ZEE मीडिया से पीएम मोदी का संवाद
WION पत्रकार पलकी शर्मा ने कोरोना को लेकर Tweet किया था कि "हमारे स्वास्थ्य सेवा तंत्र में खामियां हो सकती हैं, लेकिन हमें उन स्वास्थ्य कर्मचारियों की सराहना करनी चाहिए जो इस लड़ाई में आगे खड़े हैं." इसके जवाब में प्रधानमंत्री मोदी ने Retweet करते हुए लिखा कि "हमारे डॉक्टर्स, नर्सेज, और स्वास्थ्य कर्मचारी कड़ी मेहनत कर रहे हैं, हम उनके सहयोग के हमेशा आभारी रहेंगे."
कुषाण मित्रा ने Tweet करके बताया था कि "मेरे जानने वाले बैंगलुरु के शताब्दी ट्रेन में सफर कर रहे थे, उन्हें संदेश मिला कि वो सफर कर रहे थे, उन्हें संदेश मिला कि वो अपनी जांच तुरंत कराएं." जिसके जवाब में पीएम मोदी ने Retweet कर लिखा कि "जिम्मेदार नागरिक कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में शक्ति प्रदान कर सकते हैं."
इसी तरह हेमंत राठी का Tweet आया था कि "अत्यंत प्रभावित, स्थानीय स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मेरे स्वास्थ्य का परीक्षण किया क्योंकि मैं 7 मार्च को सिंगापुर से लौटा था." इसका जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने Retweet में लिखा कि "सभी स्तरों पर अधिकारी एकजुट होकर काम कर रहे हैं जिससे COVID-19 न फैले."
आशु नाम के एक व्यकित ने अपने Tweet में लिखा था कि "मैंने सभी मीटिंग रद्द किए, कर्मचारी घर से काम कर रहे, ऑफिस बंद है सभी व्यापार यात्राएं बंद की." जिनका जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Retweet में लिखा कि "एक अच्छा फैसला, गैर-जरूरी यात्रा और बाहर निकलने से परहेज करना स्वागत योग्य कदम है."
आर के मिश्रा ने Tweet किया था कि "हमारी सरकार यात्रियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए व्यवस्थित तरीके से काम कर रही." इनका जवाब देते हुए PM मोदी ने Retweet में लिखा कि "हम अपनी ओर से सभी को स्वस्थ्य रखने और संक्रमितों का पूरा ख्याल रखने की कोशिश कर रहे."
वहीं संदीप नेगी नाम के व्यक्ति ने अपने Tweet में लिखा था कि "जब मैं पिछले सप्ताह श्रीलंका से लौटा तो एयरपोर्ट पर अधिकारी तैयार थे, मेरा स्क्रीनिंग व्यवस्थित तरीके से हुआ." संदीप का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने Retweet कर लिखा कि "ये सभी का सामूहिक प्रयास है, ये मुश्किल समय हमारे देश की मजबूत भावना को दिखाता है."
इसे भी पढ़ें: क्या आप कोरोना से बचाव के लिए भारत का महामारी अधिनियम को जानते हैं?
भले ही कोरोना को इस दौर का सबसे बड़ा संकट बताया जा रहा है. लेकिन भारत इससे लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है. रविवार को हुआ सार्क की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके सबूत पेश कर दिए हैं.
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कोरोना का आफत'काल'! फिल्मों, टीवी सीरियल की शूटिंग बंद
इसे भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्थाओं पर कोरोना की चोट, भारत के तीन सेक्टर्स भी घायल