लंदन में किसान आंदोलन, प्रदर्शन के दौरान दिखे खालिस्तानी झंडे

सबसे चिंताजनक बात ये है कि किसानों के नाम पर हो रहे प्रदर्शनों में आखिर खालिस्तान (Khalistan) के झंडे क्यों दिख रहे हैं.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 9, 2020, 06:00 AM IST
  • कानून देश में प्रदर्शन विदेश में
  • लंदन में भी हुआ कृषि के विरोध में प्रदर्शन
लंदन में किसान आंदोलन, प्रदर्शन के दौरान दिखे खालिस्तानी झंडे

नई दिल्ली: कृषि कानून देश में बनाया गया है लेकिन इसका विरोध कुछ लोग विदेश में कर रहे हैं. दुनिया के कई देशों से किसान आंदोलन (Farmer Protest) के समर्थन में आवाज उठ रही है. इस बीच सबसे चिंताजनक बात ये है कि किसानों के नाम पर हो रहे प्रदर्शनों में आखिर खालिस्तान (Khalistan) के झंडे क्यों दिख रहे हैं.

बुधवार को जब भारत में बन्द बुलाया गया था तब लंदन में भारतीय दूतावास के सामने कुछ लोगों ने किसान आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन किया जिसमें खालिस्तानी झंडे देखे गए.

क्लिक करें-  Farmer Protest: क्या अमित शाह बनाएंगे सुलह की 'राह'?

कानून देश में प्रदर्शन विदेश में

आपको बता दें कि कनाडा, अमेरिका से लेकर ब्रिटेन तक किसानों आंदोलन की चर्चा है. सबसे बड़ा सवाल लोगों के मन में ये उठ रहा है कि जब कानून भारत में बना है और भारतीयों के बना है तो इसमें विदेशियों क्या काम? विदेश में जो प्रदर्शन हो रहा है उसमें खालिस्तानी झंडे देखे गए जो ये बताने के पर्याप्त है कि किसान आंदोलन के नाम पर कुछ भारत को जलाना चाहते हैं.

लंदन में भी हुआ कृषि के विरोध में प्रदर्शन

आपको बता दें कि लंदन में भारतीय उच्चायोग के सामने किसानों के समर्थन में प्रदर्शन के दौरान भारत विरोध तत्व भी दिखे थे. माना जा रहा है कि कम से कम दो शीर्ष खालिस्तानी चरमपंथी इस प्रदर्शन का हिस्सा थे. इनमें से एक की पहचान परमजीत सिंह उर्फ पम्मा और दूसरे की कुलदीप सिंह चेहरू के रूप में की गई है. ये दोनों लोग लंदन में प्रदर्शन के दौरान खालिस्तानी झंडे के साथ मौजूद थे.

क्लिक करें-   गांवो को रोशन करने की तैयारी में मोदी सरकार, जल्द शुरू होगी 'ग्रामीण उजाला योजना'

गौरतलब है कि भारतीय खुफिया अधिकारियों के अनुसार कुलदीप सिंह चेहरू अखंड कीर्ति जत्था (AKJ) से जुड़ा हुआ है और फेडरेशन ऑफ सिख ऑर्गनाइजेशन (FSO) का समन्वयक है. 48 साल के कुलदीप सिंह चेहरू की ब्रिटेन में मिठाई की कई दुकानें हैं. खालिस्तान आंदोलन के  लिए इसका नाम भी चर्चित है.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़