भारत के इस राज्य में लगी हेल्थ इमरजेंसी, तेजी से फैल रही ये जानलेवा बीमारी

पुडुचेरी के कराइकल क्षेत्र में तेजी से डायरिया का प्रकोप देखने को मिला है. अधिकारियों ने डायरिया के प्रकोप के मद्देनजर पुडुचेरी के कराइकल क्षेत्र में जन स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 4, 2022, 12:12 PM IST
  • इस राज्य में तेजी से फैल रही जानलेवा बीमारी
  • प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में घोषित किया स्वास्थ्य आपातकाल
भारत के इस राज्य में लगी हेल्थ इमरजेंसी, तेजी से फैल रही ये जानलेवा बीमारी

नई दिल्ली. भारत के प्रमुख केंद्र साशित राज्य पुडुचेरी के कराइकल क्षेत्र में स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया गया है. दरअसल पुडुचेरी के इस इलाके में गंदे पानी की वजह से एक ऐसी बीमारी फैल रही है जो धीरे धीरे लोगों के लिए जानलेवा साबित होती जा रही है. 

पुडुचेरी में तेजी से फैल रही ये जानलेवा बीमारी

बता दें कि पुडुचेरी के कराइकल क्षेत्र में तेजी से डायरिया का प्रकोप देखने को मिला है. अधिकारियों ने डायरिया के प्रकोप के मद्देनजर पुडुचेरी के कराइकल क्षेत्र में जन स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर दिया है. जिला प्रशासन ने एक बयान में कहा कि आसपास के इलाकों में पानी की टंकियों की सफाई के लिए सोमवार से बुधवार तक स्कूल बंद रहेंगे.

चिंताजनक स्थिति पर लगा स्वास्थ्य आपातकाल

जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, स्थिति चिंताजनक है, क्योंकि कई रोगियों में डायरिया के साथ हैजा भी पाया गया है जो इस समय अस्पताल में भर्ती हैं. सोमवार को कराइकल के जिला कलेक्टर मोहम्मद मानसून ने कहा, "हमने कई मामलों के नमूने लिए हैं और विब्रियो हैजा की उपस्थिति का पता लगाया है. मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया गया है, हमने सीआरपीसी की धारा 144 (2) लागू की है. 

होटलों को जारी किया गया निर्देश

पुडुचेरी के सभी रेस्तरां, होटलों और भोजनालयों को उबला हुआ आरओ-उपचारित पेयजल उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया है, साथ ही प्रतिष्ठानों को सभी पानी की टंकियों को साफ और क्लोरीनेट करने का भी निर्देश दिया गया है. 

प्रशासन ने बताया कि प्रति लीटर पानी में करीब 0.5 मिलीग्राम क्लोरीनेशन की जरूरत होती है. मानसून ने राजस्व, खाद्य और स्वास्थ्य निरीक्षकों को भोजनालयों, रेस्तरां और होटलों के साथ-साथ विवाह हॉल और क्लबों में औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उचित स्वच्छता बनी रहे. 

जिला प्रशासन के अनुसार, लगभग 1,600 लोगों को दस्त और पेट दर्द से संबंधित बीमारियां थीं और उन्हें पिछले कुछ दिनों में अस्पतालों में भर्ती कराया गया था.

यह भी पढ़ें: अब ईदगाह मैदान में हिंदू त्योहार मनाने की डिमांड, हिंदू संगठनों ने छेड़ा संघर्ष

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़