नई दिल्ली: पंजाब सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दामों में जबरदस्त कटौती (Petrol Diesel Price Cut) की है. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पेट्रोल की कीमत में 10 रुपये प्रति लीटर और डीजल के भाव में 05 रुपये प्रति लीटर की कटौती करने का ऐलान किया है. कटौती का ऐलान करते हुए सीएम चन्नी ने कहा कि 'पिछले 70 वर्षों में ऐसा पहले नहीं हुआ है.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंजाब में 10 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल


मुख्यमंत्री ने कहा, 'पंजाब में पेट्रोल अब क्षेत्र में सबसे सस्ता हो गया है. दिल्ली की तुलना में पंजाब में पेट्रोल अब 9 रुपए कम है.'  पंजाब सरकार के मुताबिक, नई कीमतें आज आधी रात से लागू होंगी. बता दें कि इससे पहले पंजाब पड़ोसी राज्यों हिमाचल प्रदेश और हरियाणा ने वैट घटा दिया था. जिसके बाद पेट्रोल-डीजल के रेट में 12 से 17 रुपये की कमी आ गई है. 


ये भी पढ़ें- आर्यन खान को अगवा करने की साजिश में शामिल समीर वानखेड़े, नवाब मलिक का नया आरोप


आज रात से लागू होंगी पेट्रोल-डीजल की नई दरें 


मुख्यमंत्री चन्नी ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए यह घोषणा की. चन्नी ने कहा, 'हम आधी रात से पेट्रोल की कीमत में 10 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में पांच रुपये प्रति लीटर तक की कमी कर रहे हैं.' बता दें कि पंजाब में अभी पेट्रोल 106.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.83 रुपये प्रति लीटर है. 


दिवाली से पहले केंद्र ने एक्साइज ड्यूटी घटाई थी


मालूम हो कि केंद्र सरकार ने दीवाली से एक दिन पहले पेट्रोल में 5 रुपये जबकि डीजल पर 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाई थी. साथ ही राज्यों से वैट में कमी कराने को कहा था ताकि आम जनता को महंगे तेल से ज्यादा राहत मिल सके. केंद्र के  फैसले के बाद 10 बीजेपी शासित राज्यों- असम, त्रिपुरा, मणिपुर, कर्नाटक, गोवा, उत्तर प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड ने भी पेट्रोल और डीजल में कटौती की घोषणा की थी.


ये भी पढ़ें- इस ड्रोन ने भरी देश की सबसे लंबी उड़ान, रचा इतिहास


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.