नई दिल्लीः रोबोटिक्स और ड्रोन निर्माण क्षेत्र की एक कंपनी ने भारत में सबसे लंबी ड्रोन उड़ान भरने का दावा किया है. कंपनी का कहना है कि उसने हरियाणा में हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) की पाइपलाइन का सर्वेक्षण करने के लिए भारत में 51 किलोमीटर की सबसे लंबी ड्रोन उड़ान संचालित कर इतिहास रचा है.
तीन नवंबर को भरी थी उड़ान
‘ओमनीप्रेजेन्ट रोबोट टेक्नोलॉजीज़’ के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी आकाश सिन्हा ने मीडिया को बताया कि ‘ओमनी-हंसा वी 5’ ड्रोन की 51 किलोमीटर लंबी उड़ान तीन नवंबर को हुई थी. उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि भारत में पिछली सबसे लंबी ड्रोन उड़ान 42 किलोमीटर की थी.’’ सिन्हा ने कहा कि उड़ान भरने से लेकर उतरने तक, ड्रोन का स्वचालित परिचालन हुआ.
"हेलीकॉप्टर की तरह उड़ान भर सकता है ड्रोन"
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास ड्रोन पर ट्रैकिंग का सिस्टम था. हम इसे अपने 4जी नेटवर्क पर अपने ट्रैकर के साथ ट्रैक कर सकते थे.’’ उन्होंने कहा कि एचपीसीएल ‘ओमनी हंसा वी 5’ की रेंज को 100-200 किलोमीटर तक बढ़ाना चाहती है. ‘ओमनी हंसा वी 5’ ड्रोन किसी हेलीकॉप्टर की तरह उड़ान भर सकता है और उतर सकता है इसलिए इसे रनवे की जरूरत नहीं है. सिन्हा ने कहा कि एक बार यह ड्रोन हवा में होता है तो यह एक विमान की तरह उड़ता है. इस ड्रोन को हाइब्रिड फिक्स्ड-विंग वीटीओएल (वर्टिकल टेक ऑफ एंड लैंडिंग) ड्रोन कहा जाता है.
400 फीट तक भरी उड़ान
उन्होंने दावा किया, ‘‘हमने भारत की सबसे लंबी ड्रोन उड़ान सफलतापूर्वक पूरी की. हमने एचपीसीएल की पाइपलाइन के लिए 51 किलोमीटर तक ड्रोन उड़ाया.’’ उन्होंने कहा कि यह उड़ान दिल्ली और हरियाणा के बीच एचपीसीएल की पाइपलाइन का सर्वेक्षण करने के लिए हुई थी. यह पाइपलाइन हरियाणा में बहादुरगढ़ से शुरू होती है. उड़ान प्रदर्शन के दौरान एचपीसीएल के अधिकारी भी मौजूद थे. उड्डयन क्षेत्र के नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के नियमों के अनुसार उड़ान अधिकतम 400 फीट की ऊंचाई तक गई.
यह भी पढ़िएः आर्यन खान को अगवा करने की साजिश में शामिल समीर वानखेड़े, नवाब मलिक का नया आरोप
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.