सिराज और बुमराह को कहा ‘ब्राउन डॉग’ और ‘बिग मंकी’, बाद में CA ने मांग ली माफी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में भारतीय खिलाड़ियों खासकर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को नस्ली टिप्पणी का सामना करना पड़ा, उन्हें ‘ब्राउन डॉग’ और ‘बिग मंकी’ कहकर पुकारा गया. हालांकि बाद में CA ने इसके लिए माफी मांगी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 17, 2021, 01:39 PM IST
  • भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ नस्ली टिप्पणी
  • CA ने माफी मांगी और ICC ने रिपोर्ट मांगी
  • कप्तान विराट कोहली ने जाहिर की नाराजगी
सिराज और बुमराह को कहा ‘ब्राउन डॉग’ और ‘बिग मंकी’, बाद में CA ने मांग ली माफी

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को मैदान पर नस्ली टिप्पणियों का सामना करना पड़ रहा है. तीसरे टेस्ट मैच में लगातार दूसरे दिन भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज को गंदे-गंदे कमेंट्स झेलने पड़े. इसके चलते कुछ समय के लिए खेल भी रुका रहा और कुछ दर्शकों के स्टेडियम से बाहर कर दिया गया. इस पूरे वाकये पर क्रिकेट जगत में खासी नाराजगी देखी जा रही है.

जब सिराज ने मैदान पर झेली गाली

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सूत्रों का कहना है कि मैदान पर भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को ‘ब्राउन डॉग’ और ‘बिग मंकी’ कहा गया. हाल ही में सिराज के पिता का निधन हुआ है, जिससे वो पहले ही दुखी हैं. 26 वर्षीय खिलाड़ी मो. सिराज पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए हैं. उनपर इस टिप्पणी के तुरंत बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने मैदान पर मौजूद अंपायरों से इसकी शिकायत की, जिसके बाद 10 मिनट तक खेल रुका रहा. सुरक्षाकर्मियों को बुलाया गया और फिर 6 दर्शकों को स्टेडियम से बाहर निकाल दिया गया.

आपको बता दें, इससे पहले नशे में धुत एक शख्स ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को अपशब्द कहा था. BCCI ने पहले ही ICC के मैच रेफरी डेविन बून से इसकी शिकायत कर दी है. वहीं इस मामले पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने माफी मांगी है. CA के इंटिग्रिटी एवं सुरक्षा प्रमुख सीन केरोल ने कहा कि 'सीरीज का मेजबान होने के नाते हम भारतीय क्रिकेट टीम में अपने मित्रों से माफी मांगते हैं और उन्हें भरोसा दिलाते हैं कि हम इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेंगे'

ICC ने पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी

उन्होंने ये भी कहा कि अगर आप नस्ली अपशब्द का इस्तेमाल करते हो तो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में आपका स्वागत नहीं है. सीए को शनिवार को सिडनी क्रिकेट मैदान पर की गई शिकायत के मामले में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की जांच के नतीजे का इंतजार है. वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इस मामले में CA से कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है.

दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि भारतीय खिलाड़ियों ने इससे पहले भी सिडनी में नस्लवाद का सामना किया है. उन्होंने बताया कि ये उनका चौथा ऑस्ट्रेलिया दौरा है. नस्लवाद की टिप्पणी पर पहले भी उन्हें सामना करना पड़ा है. अश्विन ने बताया कि वे अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं, मुझे नहीं पता वे ऐसा क्यों करते हैं.

ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर की प्रतिक्रिया

वहीं ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए निराशा व्यक्त की है. साथ ही उन्होंने ऐसे व्यवहार को शर्मनाक करार दिया. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि 'मेरे कहने का मतलब है कि एक खिलाड़ी के रूप में मैं इससे नफरत करता था, एक कोच के रूप में इससे नफरत करता हूं, हमने दुनिया के विभिन्न हिस्सों में ऐसा देखा है और ऑस्ट्रेलिया में ऐसा होते हुए देखना दुखद है.'

विराट कोहली ने जाहिर की नाराजगी

इस नीच हरकत पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट करके कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'नस्ली दुर्व्यवहार पूरी तरह से अस्वीकार्य है. सीमा रेखा पर क्षेत्ररक्षण करते समय मुझे भी घटिया बातें सुननी पड़ी है और यह अभद्र व्यवहार की चरम सीमा है. मैदान पर इस तरह की घटनाएं देखना दुखद है. इस घटना पर पूरी तत्परता और गंभीरता से गौर करने की जरूरत है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.' आपको बता दें, 2011-12 की टेस्ट सीरीज के दौरान विराट कोहली को भी अपशब्दों का सामना करना पड़ा था.

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी ट्वीट करके इसपर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने लिखा कि 'ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए मैंने निजी तौर पर अपने लिये, मेरे धर्म को लेकर, मेरे रंग को लेकर कई बातें सुनी. यह पहला मौका नहीं है जबकि दर्शकों ने इस तरह की बकवास की है. आप उन्हें कैसे रोकेंगे?'

वहीं BCCI के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर कहा है कि 'हमारे महान खेल या समाज के किसी भी दौर में नस्लवाद का कोई स्थान नहीं है. मैंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) से बात की है और उन्होंने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की है. BCCI और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एक साथ खड़ा है. भेदभाव के इन कामों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.'

इस पूरे मामले की जांच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) कर रहा है, वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के मैच रेफरी डेविड बून इस पर अपनी रिपोर्ट पेश कर सकते हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि ये वाकया बेहद ही निंदनीय है. यही वजह है कि दुनियाभर के क्रिकेटर इस करतूत की आलोचना कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- Ind Vs Aus: क्या भारत के खिलाफ साजिश रच रहा है ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड?

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़