'चीन ने लद्दाख में लोगों की जमीन छीनी', राहुल के इस दावे पर सिंधिया ने साधा निशाना, बोले...

लद्दाख दौरे पर आए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रविवार को दावा किया कि चीन ने यहां के लोगों की जमीन छीन ली है. उनके इस दावे के बाद बीजेपी ने राहुल को आड़े हाथों लिया है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हिंदी चीनी भाई-भाई का नारा लगाने वाली और 45 हजार वर्ग किमी जमीन चीन को देने वाली कांग्रेस को पहले खुद के अंदर झांकना चाहिए.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 20, 2023, 02:12 PM IST
  • राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर भी साधा निशाना
  • 'लद्दाख में लोगों को बहुत सारी शिकायतें हैं'
'चीन ने लद्दाख में लोगों की जमीन छीनी', राहुल के इस दावे पर सिंधिया ने साधा निशाना, बोले...

नई दिल्लीः लद्दाख दौरे पर आए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रविवार को दावा किया कि चीन ने यहां के लोगों की जमीन छीन ली है. उनके इस दावे के बाद बीजेपी ने राहुल को आड़े हाथों लिया है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हिंदी चीनी भाई-भाई का नारा लगाने वाली और 45 हजार वर्ग किमी जमीन चीन को देने वाली कांग्रेस को पहले खुद के अंदर झांकना चाहिए.

राहुल ने प्रधानमंत्री पर भी साधा निशाना
राहुल गांधी ने रविवार को अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी जयंती पर पैंगोंग झील के तट पर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद उन्होंने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा, 'चिंता की बात यह है कि चीन ने जमीन छीन ली है और लोग प्रभावित हो रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि चीनी सेना (भारतीय क्षेत्र में) घुस आई है.' राहुल ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने कहा था कि एक इंच जमीन नहीं खोई है, लेकिन लद्दाख में यह सच नहीं है.'

'लद्दाख में लोगों को बहुत सारी शिकायतें हैं'
केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद ने यह भी कहा कि केंद्र शासित प्रदेश के लोग बेरोजगारी और मुद्रास्फीति सहित विभिन्न मुद्दों का सामना कर रहे हैं. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'लद्दाख में लोगों की बहुत सारी शिकायतें हैं. लोग उन्हें दिए गए दर्जे से खुश नहीं हैं, उन्हें प्रतिनिधित्व की जरूरत है. लोग कह रहे हैं कि प्रतिनिधित्व होना चाहिए, इसे नौकरशाही के माध्यम से नहीं चलाया जाना चाहिए.'

'लद्दाख के लोगों की परेशानी सुनने आया हूं'
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, 'सभी लोग कह रहे हैं कि बेरोजगारी और महंगाई है.' अपनी भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए गांधी ने कहा, 'भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मुझे लद्दाख आना था, लेकिन कुछ कारणों से मैं यहां नहीं आ सका. इसलिए मैं उनकी परेशानियों को सुनने के लिए यहां आया हूं.'

कांग्रेस सांसद ने तमिलनाडु के कन्याकुमारी से जम्मू-कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाली थी. पार्टी ने कहा कि यात्रा उसके सबसे निर्णायक जन संपर्क कार्यक्रमों में से एक थी.

यह भी पढ़िएः Loksabha Chunav: कुछ केंद्रीय मंत्रियों समेत 65 से ज्यादा सांसदों का टिकट काट सकती है बीजेपी, जानें किन पर होगा एक्शन

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़