'राहुल गांधी के दिमाग में है पेगासस', इस अंदाज में बीजेपी ने दिया हर सवाल का जवाब

कैंब्रिज में राहुल गांधी के बयान पर BJP ने पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि विदेशी धरती पर देश का अपमान करना राहुल की आदत है. उनके दिमाग में पेगासस है.

Written by - Ayush Sinha | Last Updated : Mar 3, 2023, 12:39 PM IST
  • राहुल के बयान पर केंद्रीय मंत्री का पलटवार
  • कहा- राहुल गांधी को झूठ बोलने की आदत है
'राहुल गांधी के दिमाग में है पेगासस', इस अंदाज में बीजेपी ने दिया हर सवाल का जवाब

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि उनके और कई अन्य विपक्षी नेताओं के फोन में पेगासस स्पाइवेयर था और गुप्तचर अधिकारियों ने खुद उन्हें फोन करके बताया था कि बातचीत करते हुए वह सावधान रहें क्योंकि उनकी बातों को रिकॉर्ड किया जा रहा है. राहुल के इस आरोप पर बीजेपी ने पलटवार किया और उन्हें झूठा करार दिया है.

'राहुल गांधी की आदम में है भारत को बदनाम करना'
केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अनुराग ठाकुर मे बोला कि राहुल गांधी को झूठ बोलने और भारत को बदनाम करने की आदत है. यह कांग्रेस पार्टी के एजेंडे पर सवाल उठाता है.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी एक बार फिर विदेशी धरती पर होहल्ला मचाने का काम कर रहे हैं. पेगासस उनके दिमाग में है. पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया भर में भारत का सम्मान बढ़ा और बड़े-बड़े नेता कह रहे हैं. राहुल गांधी को इटली के पीएम ने पीएम मोदी के बारे में क्या कहा, उसे सुनना चाहिए. 

राहुल गांधी का आरोप- मेरे फोन में पेगासस था
राहुल गांधी ने मशहूर कैंब्रिज विश्वविद्यालय में दिए लेक्चर में यह आरोप भी लगाया कि भारत में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को नष्ट कर रहे हैं. 'इंडियन ओवरसीज कांग्रेस' के प्रमुख सैम पित्रोदा ने राहुल गांधी के व्याख्यान का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर जारी किया है.

राहुल गांधी ने इस लेक्चर में अपनी 'भारत जोड़ो यात्रा' और चीन के संदर्भ में विस्तार से बातचीत की है. उन्होंने भारत में विपक्षी नेताओं की 'निगरानी किए जाने' का उल्लेख करते हुए दावा किया, 'मेरे फोन में पेगासस था, कई और नेताओं के फोन में भी पेगासस था. गुप्तचर अधिकारियों ने मुझे फोन करके बताया कि फोन पर बातचीत करते हुए कृपया सावधान रहें क्योंकि हम (आपकी बातों को) रिकॉर्ड कर रहे हैं.'

भारत जोड़ो यात्रा पर क्या बोले राहुल गांधी?
राहुल गांधी ने 'भारत जोड़ो यात्रा' निकालने के कारण के संदर्भ में कहा 'जब लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला हो रहा है तो विपक्ष के तौर पर हमारे लिए संवाद करना बहुत मुश्किल हो जाता है. इसलिए हमने भारत की संस्कृति और इतिहास की तरफ मुड़ने का फैसला किया. आप ने दांडी यात्रा के बारे में सुना होगा जो महात्मा गांधी ने अंग्रेजों के खिलाफ निकाली थी.'

उन्होंने कहा कि इस 'भारत जोड़ो यात्रा' का मकसद सिर्फ दूरी तय करना नहीं था बल्कि लोगों को सुनना था. राहुल गांधी ने यह दावा भी किया कि भारत में मीडिया और कई अन्य संस्थाओं को कब्जे में कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें- 'हिंदुस्तान में पैदा हुआ हर शख्स हिंदू ही है', आरिफ मोहम्मद ने क्यों कहा ऐसा? जानें 4 बड़ी बातें

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़