मध्य प्रदेश में हुआ दिल दहलाने वाला हादसा, ट्रेन गुजरने से ढह गया रेलवे स्टेशन
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में ट्रेन गुजरने से चांदनी रेलवे स्टेशन के आरसीसी भवन के आगे का हिस्सा भरभरा कर गिर पड़ा.
बुरहानपुर: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में ट्रेन गुजरने से चांदनी स्टेशन के आरसीसी भवन के आगे का हिस्सा भरभरा कर गिर पड़ा.
बुधवार को शाम साढ़े चार बजे के आस-पास बुरहानपुर और नेपानगर के बीच पुष्पक एक्सप्रेस बड़ी तेज रफ्तार से गुजरी.
ट्रेन के तेज रफ्तार से गुजरने के कारण कंपन पैदा हुआ, जिस कारण रेलवे स्टेशन भरभराकर गिर पड़ा.
रेलवे स्टेशन गिरने के कारण कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ.
स्टेशन परिसर पर फैल गया भवन का मलबा
बुरहानपुर और नेपानगर के बीच पुष्पक एक्सप्रेस के तेज रफ्तार से गुजरने के कारण आरसीसी भवन का अगला हिस्सा भरभरा कर गिर पड़ा.
जब भवन गिरा, तब उसके अंदर चार कर्मचारी बैठकर काम कर रहे थे. जैसे उन्होंने भवन गिरता हुआ देखा, वे सभी बाहर की ओर निकलकर भागे.
इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है.
हादसे की सूचना मिलते ही एडीआरएम मनोज सिन्हा सहित रेलवे के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. रेलवे के कई अधिकारी खंडवा से मौके पर पहुंचे.
रेलवे स्टेशन का भवन गिरने के कारण अप और डाउन ट्रैक से आने-जाने वाली कई ट्रेनों को रूट बदलकर रवाना किया गया.
यह भी पढ़िए: Corona in India: 24 घंटों में 3,847 जानें लील गया कोरोना, नए मामलों में आई गिरावट
मात्र 14 साल पहले हुआ था भवन का निर्माण
चांदनी रेलवे स्टेशन का भवन गिरने से कई सवाल उठने लगे हैं. इस भवन का निर्माण मात्र 14 साल पहले ही की गई थी. विभागीय सूत्रों के अनुसार, इस भवन का निर्माण साल 2007 में ही किया गया था.
इस भवन का कुछ हिस्सा बाद में भी बनाया गया था. स्टेशन परिसर में गिरे मलबे में पिलर का मलबा न पाए जाने के कारण ठेकदार पर सवाल उठ रहे हैं.
कई लोगों का यह भी कहना है कि स्टेशन के भवन में ठेकेदार ने पिलर बनाया ही नहीं था, जिस कारण ही भवन ढह गया.
हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ लग गई और काफी देर तक भवन के आस-पास अफरा-तफरी का माहौल रहा.
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह बड़ी गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं पहुंची.
विभागीय स्तर पर इस हादसे की जांच की जा रही है. रेलवे विभाग ने स्टेशन के आस-पास के ट्रैक की भी जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़िए: सागर पहलवान हत्याकांड में 8 लोगों के बयान दर्ज, सुशील की भूमिका के बारे में हुई पूछताछ
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.