Corona in India: 24 घंटों में 3,847 जानें लील गया कोरोना, नए मामलों में आई गिरावट

कुछ दिनों से देश में कोरोना के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. लेकिन देश में कोरोना से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 27, 2021, 12:37 PM IST
  • देश में 3 लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत
  • देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 24 लाख के पार
Corona in India: 24 घंटों में 3,847 जानें लील गया कोरोना, नए मामलों में आई गिरावट

नई दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,11,298 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,73,69,093 हो गई.वहीं, देश में संक्रमण के बाद लोगों के स्वस्थ होने की दर 90 प्रतिशत दर्ज की गई.

देश में 3 लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 3,847 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,15,235 हो गई.

आंकड़ों के अनुसार, देश में बुधवार को 21,57,857 नमूनों की जांच की गई.देश में अभी तक कुल 33,69,69,353 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है और नमूनों के संक्रमित आने की दर 9.79 प्रतिशत है.

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार तीसरे दिन नमूनों के संक्रमित पाए जाने की दर 10 प्रतिशत से कम है.संक्रमण की साप्ताहिक दर भी कम होकर 10.93 प्रतिशत हो गई है.

यह भी पढ़िए: Corona in World: दुनियाभर में 34 लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत

देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 24 लाख के पार

आंकड़ों के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या और गिरकर 24,19,907 हो गई है, जो कुल मामलों का 8.84 प्रतिशत है.

वहीं, कुल 2,46,33,951 लोग अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 90.01 प्रतिशत है.कोविड-19 से मृत्यु दर 1.15 प्रतिशत है.

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी.

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार गए.वहीं, 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए.

यह भी पढ़िए: सागर पहलवान हत्याकांड में 8 लोगों के बयान दर्ज, सुशील की भूमिका के बारे में हुई पूछताछ

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़