सागर पहलवान हत्याकांड में 8 लोगों के बयान दर्ज, सुशील की भूमिका के बारे में हुई पूछताछ

सागर धनखड़ हत्याकांड में दिल्ली पुलिस ने 8 लोगों के बयान दर्ज किए हैं. इन लोगों से घटना में पहलवान सुशील कुमार  की भूमिका के बारे में पूछताछ की गई. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 27, 2021, 09:48 AM IST
  • पहलवान सुशील कुमार से हुई पूछताछ
  • बार-बार बयान बदल रहा है सुशील
सागर पहलवान हत्याकांड में 8 लोगों के बयान दर्ज, सुशील की भूमिका के बारे में हुई पूछताछ

नई दिल्ली: दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में हुए पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड में दिल्ली पुलिस ने 8 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं. 

इन सभी लोगों से हत्याकांड में पहलवान सुशील कुमार की भूमिका के बारे में पूछताछ की जा रही है. 

सुशील कुमार से हुई पूछताछ 

दिल्ली पुलिस ने रिमांड में पहलवान सुशील कुमार से हत्याकांड को लेकर पूछताछ की है. पुलिस ने पहलवान सुशील कुमार से घटना से पहले और घटना के बाद के वाकयों को लेकर भी पूछताछ की है. 

क्राइम ब्रांच के मुताबिक, पूछताछ के दौरान सुशील कुमार काफी बार अपने बयान बदल चुके हैं. वे बहुत संभलकर जवाब दे रहे हैं. 

पुलिस का कहना है कि सुशील एक ओलंपियन हैं और वे काफी स्मार्ट हैं, इसलिए वे पूछताछ के दौरान बार अपने बयानों में बदलाव कर रहे हैं. 

पुलिस ने यह भी बताया कि पुलिस का पूरा फोकस धारा 302 यानी हत्या के मामले में तफ्तीश करने पर है. 

यह भी पढ़िए: जब श्रीराम ने ही अपने भक्त हनुमान को जंजीरों से बांध दिया, जानिए भक्त-भगवान की ये कथा

8 लोगों के बयान हुए दर्ज

पुलिस ने इस मामले में अभी तक 8 लोगों के बयान दर्ज किए हैं. इन सभी लोगों से घटना के पहले और बाद में घटित हुई चीजों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है. 

पुलिस का कहना है कि इस घटना में चश्मदीद गवाहों के बयानों पर बहुत कुछ निर्भर करेगा. पुलिस का पूरा फोकस अभी चश्मदीद गवाहों के बयानों पर है, क्योंकि इन्हीं के आधार पर पुलिस ट्रायल के दौरान मजबूती से केस लड़ सकेगी. 

वकील से मिले सुशील कुमार

पहलवान सुशील कुमार के वकील बुधवार को उनसे मिले. अभी तक सुशील के परिवार को उनसे मिलने की इजाजत नहीं दी गई है. 

पुलिस ने नीरज बवाना गैंग के चार बदमाशों को भी रिमांड पर लिया है. इन सभी से उनके सुशील से संबंधों को लेकर पूछताछ की जा रही है. 

क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक,  चारों बदमाशों ने सुशील के खिलाफ अहम गवाही दी है. 

इसके अलावा दिल्ली पुलिस लगातार पहलवान सुशील कुमार का फोन बरामद करने की कोशिश में जुटी हुई है.

यह भी पढ़िए: पाक प्रधानमंत्री जैसे ही भारत में उतरे नेहरू ने पत्रकारों को मारने के लिए दौड़ा लिया, जानिए पूरा किस्सा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़