नई दिल्ली: राकेश टिकैत ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से मुलाकात की. जिसके बाद ममता ने कहा कि वो किसान आंदोलन के समर्थन में हैं. कोलकाता में सचिवालय में ममता और टिकैत की मुलाकात हुई.
मोदी को हटाना ममता का मकसद
यूपीए के नेतृत्व के सवाल पर ममता बनर्जी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि पीएम मोदी को हटाना मेरा मकसद है. उन्होंने ये बयान किसान नेता राकेश टिकैत से की मुलाकात के बाद दिया.
The Chief Minister assured us that she will continue to support the farmers' movement. We thank her for this assurance. West Bengal should work as a model state and farmers should be given more benefits: Bharatiya Kisan Union leader Rakesh Tikait pic.twitter.com/DFbk9YbHAM
— ANI (@ANI) June 9, 2021
किसान नेता राकेश टिकैत ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. किसानों के मुद्दे पर ममता बनर्जी से राकेश टिकैत मिले. इस दौरान खेती पर भी बात हुई.
भारतीय किसान संघ के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि 'मुख्यमंत्री ने हमें आश्वासन दिया कि वह किसान आंदोलन का समर्थन करना जारी रखेंगी. इस आश्वासन के लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं, पश्चिम बंगाल को आदर्श राज्य के रूप में काम करना चाहिए और किसानों को अधिक लाभ दिया जाना चाहिए.'
ममता और किसानों की बैठक
राकेश टिकैत से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि किसान आंदोलन को मेरा समर्थन है. किसानों के साथ मैं वर्चुअल बैठक करूंगी. सभी राज्यों के सीएम को चिट्ठी लिखूंगी.
Industries are suffering and GST is being levied on medicines. For the last 7 months, they (Central government) didn't bother to speak to farmers. I demand that all three farm laws are withdrawn: West Bengal CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/Qc8W6MesNU
— ANI (@ANI) June 9, 2021
कोलकाता में हुई इस मुलाकात के दौरान किसान बिल पर दोनों के बीच चर्चा हुई. वैक्सीनेशन को लेकर ममता बनर्जी ने केंद्र पर निशाना साधा और कहा कि 'वैक्सीनेशन पर केंद्र सरकार फेल हुई.'
इसे भी पढ़ें- UP में प्रियंका गांधी का सपना तोड़ने के लिए जितिन प्रसाद ने चली ये चाल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.