मनीष सिसोदिया पर इस महिला ने लगाए गंभीर आरोप, 100 करोड़ रुपये का मानहानि मुकदमा किया

असम के सीएम की पत्नी ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर 100 करोड़ रुपये का मानहानि मुकदमा किया है. जानिए क्या है कारण..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 22, 2022, 07:42 AM IST
  • 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा
  • कौन हैं रिंकी भुइयां सरमा? जानिए सबकुछ
मनीष सिसोदिया पर इस महिला ने लगाए गंभीर आरोप, 100 करोड़ रुपये का मानहानि मुकदमा किया

नई दिल्ली: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की पत्नी रिंकी भुइयां सरमा ने मंगलवार को पीपीई किट खरीद मामले में घपले का आरोप लगाने वाले आप नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया.

रिंकी सरमा के वकील ने दी ये जानकारी

रिंकी सरमा के वकील पी. नायक ने कहा कि उनके मुवक्किल ने कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी गतिविधियों के तहत पीपीई किट दान के रूप में जमा की.

इस महीने की शुरुआत में असम के मुख्यमंत्री और सिसोदिया के बीच वाकयुद्ध छिड़ गया था, जिसमें सिसोदिया द्वारा कोविड पीपीई किट की खरीद में भ्रष्टाचार के आरोप के बाद मानहानि का मुकदमा दायर करने की धमकी दी गई थी.

मनीष सिसोदिया ने किया था ये दावा

सिसोदिया ने दावा किया कि पीपीई किट के ठेके सरमा की पत्नी से जुड़ी एक कंपनी को दिए गए.

एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए, सिसोदिया ने कहा था कि असम सरकार ने अन्य कंपनियों से 600 रुपये के लिए पीपीई किट की खरीद की, सरमा ने अपनी पत्नी और बेटे के व्यापारिक भागीदारों की फर्मो को 990 रुपये प्रति पीस के लिए तत्काल आपूर्ति के आदेश दिए.

इसे भी पढ़ें- BJP's President Election Candidate: द्रौपदी मुर्मू को NDA ने बनाया राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार, बनेंगी देश की पहली महिला आदिवासी प्रेजिडेंट?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़