जेल में बंद RJD सुप्रीमो लालू यादव की तबीयत बिगड़ी

चारा घोटाला मामले में जेल में सजा काट रहे RJD सुप्रीमो की तबीयत अचानक बिगड़ गयी है. बताया जा रहा है कि उनका ब्लड प्रेशर और शुगर लेवल बढ़ गया है जिससे उनकी परेशानियां बढ़ गयी है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 13, 2019, 11:23 AM IST
    • RJD सुप्रीमो लालू यादव की तबीयत बिगड़ी
    • 23 दिसंबर 2017 से जेल में हैं लालू
    • चारा घोटाले में दोषी हो चुके हैं साबित
    • हाल ही में 11 वीं बार राजद अध्यक्ष बने हैं लालू
जेल में बंद RJD सुप्रीमो लालू यादव की तबीयत बिगड़ी

रांची: राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव इस समय चारा घोटाले में सजा काट रहे हैं. साथ ही उनका इलाज रांची के RIMS अस्पताल में भी चल रहा है. प्राप्त खबरों के मुताबिक उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया है जिससे उनका ह्रदय रोग भी बढ़ रहा है. बता दें कि लालू यादव को ह्रदय की भी समस्या है. कई दिनों से उनका इलाज भी चल रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक इंफेक्शन के कारण लालू की किडनी मात्र 37 प्रतिशत ही काम कर रही है. ब्लड में भी इंफेक्शन पाया गया है.

इस हफ्ते सेहत में ज्यादा गिरावट

RIMS अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि इस हफ्ते लालू की सेहत में ज्‍यादा गिरावट दर्ज की गई. इंफेक्शन की वजह से किडनी फंक्‍शन डिटोरिएट कर गया है. उनका ब्लड प्रेशर भी अचानक बढ़ गया है जिससे उन्हें ह्रदय में दिक्कत हो रही है. आपको बता दें कि लालू प्रसाद डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट की बीमारी, क्रॉनिक किडनी डिजीज, फैटी लीवर, पेरियेनल इंफेक्शन, हाइपर यूरिसिमिया, किडनी स्टोन, फैटी हेपेटाइटिस, प्रोस्टेट जैसी बीमारियों से जूझ रहे हैं.

23 दिसंबर 2017 से जेल में हैं लालू

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव लगभग दो सालों से जेल में हैं. लालू प्रसाद 23 दिसंबर 2017 से जेल में हैं। उन्हें 42 माह की सजा सुनायी गई है. इनमें से वह 26 माह जेल में बिता चुके हैं.

चारा घोटाले में दोषी हो चुके हैं साबित

लालू प्रसाद को चारा घोटाले के दुमका, देवघर और चाईबासा मामले में सीबीआइ कोर्ट सजा सुना चुका है. लालू पर सभी आरोप सिद्ध हो चुके हैं. इन तीनों मामलों में 23 दिसंबर 2017 से वो जेल में हैं. बीमार होने की वजह से रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं. 

हाल ही में 11 वीं बार राजद अध्यक्ष बने हैं लालू

पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव निर्विरोध राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए. वे 11 वीं बार राजद के अध्यक्ष बने हैं. पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी चित्तरंजन गगन ने यह घोषणा की.  राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए लालू प्रसाद की ओर से उनके पुत्र व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव ने चार सेट में नामांकन दाखिल किया था क्योंकि वो जेल में बंद हैं.

जमानत की कोशिश कर रहे हैं लालू

दुमका कोषागार मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और भ्रष्टाचार निवारण (पीसी) एक्ट के तहत सात- सात वर्ष की कैद की सजा सुनायी है. चारा घोटाले के चार विभिन्न मामलों में वह सजायाफ्ता हैं और फिलहाल बिरसा मुंडा कारागार के माध्यम से रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं. लालू यादव ने जमानत के लिए अपनी बीमारी का हवाला दिया है. अर्जी में कहा है कि वह रिम्स में भर्ती हैं और कई बीमारियों से ग्रसित हैं.

ट्रेंडिंग न्यूज़