Twitter Vs India: ट्विटर का दोहरा रवैया नहीं चलेगा, मानना होगा भारत का कानून
सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वालों पर केंद्र सरकार सख्त है. राज्यसभा में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ट्विटर का दोहरा रवैया नहीं चलेगा. भारत का कानून मानना होगा.
नई दिल्ली: केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी (IT) मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने सोशल मीडिया को कड़ी चेतावनी दी है और कहा है कि फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सऐप और लिंक्डइन जैसे सभी प्लेटफॉर्म को भारत के कानूनों का पालन करना होगा.
केंद्रीय मंत्री ने दे दी वार्निंग
अगर इन प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल भारत में झूठी खबरें फैलाने, हिंसा को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. रविशंकर प्रसाद ने ये साफ कर दिया है कि ट्विटर (Twitter) का दोहरा रवैया नहीं चलेगा.
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ये भी कहा कि यदि सोशल मीडिया का दुरुपयोग किया जाता है और झूठी खबरों के अलावा, हिंसा व वैमनस्य को बढ़ावा मिलता है तो ऐसे मामलों में कार्रवाई की जाएगी.
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ये भी कहा कि सरकार सोशल मीडिया का सम्मान करती है और इस मंच से लोग अधिकार संपन्न हुए हैं. भारत के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम में सोशल मीडिया की अहम भूमिका रही है. सरकार आलोचना के अधिकार का भी सम्मान करती है लेकिन ऐसे मंचों को देश के संविधान तथा कानूनों का पालन करना होगा.
Twitter का डबल स्टैंडर्ड नहीं चलेगा
रविशंकर प्रसाद ने बताया कि 'जब वॉशिंगटन के कैपिटल हिल पर घटना होती है तो कुछ microblogging companies उनके साथ खड़ी हो जाती है और जब यहां लाल किले पर हमला होता है तो यही कंपनियां उसके विरोध में खड़ी हो जाती हैं. यह डबल स्टैंडर्ड नहीं चलेगा.'
ट्विटर को भारत का जवाब
ट्विटर को भारत ने सिर्फ संसद से ही नहीं बल्कि कूटनीतिक तरीके से भी जवाब देना शुरू कर दिया है. केंद्रीय मंत्रियों ने Koo ऐप का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है.
क्या है ट्विटर का दोहरा रवैया?
अमेरिका में कैपिटल हिल हिंसा होती है तो ट्विटर बड़ा एक्शन लेता है. इतना बड़ा कि वहां के तब के राष्ट्रपति का ट्विटर अकाउंट हमेशा के लिए बंद कर दी जाती है, लेकिन कुछ वैसी ही हिंसा दिल्ली के लाल किला पर होती है तो ट्विटर की पॉलिसी बदल जाती है.
भारत सरकार के बार-बार चेतावनी के बाद भी उन अकाउंट पर कोई एक्शन नहीं लिया जाता जो भारत के खिलाफ पाकिस्तान और खालिस्तान के समर्थक विदेश से एजेंडा चलाते हैं. भारत में किसान आंदोलन के जरिए हिंसा फैलाने की साजिश करते हैं.
ट्विटर के इस दोहरे रवैये को लेकर केंद्र सरकार सख्त हो गई है और साफ साफ कह दिया है कि भारत विरोधी किसी भी कॉन्टेंट को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भारत में सिर्फ भारत का ही कानून चलेगा.
इसे भी पढ़ें- Koo App के बारे में जानिए सबकुछ, जो जरूरी है
हिंसा भड़काने वालों को पहले ब्लॉक किया और फिर तुरंत उसे खोल भी दिया गया. यही वजह है कि अब भारतीय माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Koo को मोदी सरकार के मंत्री तवज्जो दे रहे हैं. लाखों फॉलोवर्स वाले केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, पीयूष गोयल और स्मृति ईरानी ने Koo प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल शुरू कर दिया है.
इसे भी पढ़ें- Twitter ने बंद किए कुछ ही अकाउंट, भारत सरकार को दिया ये जवाब
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.