Koo App के बारे में जानिए सबकुछ, जो जरूरी है

इन दिनों कू ऐप (Koo App) काफी चर्चा में आ गई है. इसे ट्विटर का देसी विकल्प कहा जा रहा है. ऐसे में कई सरकारी विभाग और केंद्रीय मंत्री भी लगातार Koo App पर एक्टिव होने लगे हैं. Koo App को 2020 की शुरुआत में शुरू किया गया था.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 11, 2021, 10:28 AM IST
  • इन दिनों कू ऐप (Koo App) काफी चर्चा में आ गई है
  • कई मशहूर हस्तियां इस पर एक्टिव भी होने लगी हैं
Koo App के बारे में जानिए सबकुछ, जो जरूरी है

नई दिल्ली: पिछले कुछ समय से माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) और सरकार के बीच काफी विवाद देखने को मिल रहा है. इसी बीच इन दिनों कू ऐप (Koo App) काफी चर्चा में आ गई है. इसे ट्विटर का देसी विकल्प कहा जा रहा है. ऐसे में कई सरकारी विभाग और केंद्रीय मंत्री भी लगातार Koo App पर एक्टिव होने लगे हैं.

जानिए किसने शुरू किया Koo App

Twitter के देसी विकल्प Koo App को बेंगलुरु के रहने वाले एंटरप्रेन्योर ए. राधाकृष्णनन और मयंक बिडवाटका ने बनाया है. इससे पहले राधाकृष्णनन ने ऑनलाइन कैब सर्विस टैक्सी फॉर श्योर (Taxy For Sure) की भी शुरुआत की थी, जिसे उन्होंने बाद में ओला (OLA) को बेच दिया था और आज यह ओला कैब्स (OLA CABS) के नाम से मशहूर है. Koo App से पहले इसकी पेरेंट कंपनी बॉम्बिनेट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड ने कोरा (Quora) का भी भारतीय विकल्प वोकल (Vocal App) बनाया था.

कैसे बढ़ी Koo App की लोकप्रियता

Koo App को 2020 की शुरुआत में ही शुरू कर दिया गया था, लेकिन यह चर्चा में तब आई जब इसने आत्मनिर्भर ऐप इनोवेशन चैलेंज को जीता.

यह चैलेंज जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने मासिक रेडियो शो 'मन की बात' में भी Koo App को लेकर चर्चा की. अब केंद्रीय मंत्रियों के इस पर रुख करने के बाद एक बार फिर से यह ऐप सुर्खियों में आ गई है.

कौन-कौन सी हस्तियां हो चुकी हैं Koo App पर एक्टिव

Koo App पर अब कई मशहूर हस्तियों ने एक्टिव होना शुरू कर दिया है. इस लिस्ट में ज्यादातर नाम राजनेताओं के हैं. हाल ही में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, सांसद तेजस्वी प्रकाश, रविशंकर प्रसाद, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले इस पर एक्टिव हो गए हैं. इनके अलावा बॉलीवुड अदाकारा कंगना रनौत ने भी अपने एक Tweet में Koo App पर शिफ्ट होने का इशारा किया है.

ये भी पढ़ें- मोदी सरकार ने लॉच किया नया Messaging App, यहां से करें डाउनलोड

भारतीय विकल्प तैयार कर रही है सरकार

राजनेता जिस तेजी से Koo App की ओर रुख कर रहे हैं उससे तो यही कहा जा सकता है कि सरकार ट्विटर का Koo App के रूप में एक देसी विकल्प तैयार कर रही है. पिछले कुछ समय से किसान आंदोलन के समर्थन वाले ट्वीटर अकाउंट्स को लेकर सरकार और ट्विटर के बीच तकरार देखने को मिल रही है.

आप भी हो सकते हैं Koo App पर एक्टिव

Koo App बिल्कुल मुफ्त है. इसे आप गूगल प्ले स्टोर (Google App Store) और ऐप्पल स्टोर (Apple store) से भी डाउनलोड कर सकते हैं. इसे डाउनलोड करने के लिए आप Koo सर्च कीजिए. इसके बाद आपको 'Koo: Connect With Indians In Indian Languages' दिखेगा. डाउनलोड करने से पहले आप देख लें कि इसे बॉम्बिनेट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ही डेवलप किया गया हो.

ये भी पढ़ें- जरूर पता होनी चाहिए Aadhaar Card से जुड़ी ये बातें, बरकरार रहेगी आपकी Privacy

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़