आज फिर ईडी करेगी सोनिया गांधी से पूछताछ, नेशनल हेराल्ड मामले में होंगी तलब

सोनिया गांधी आज लगभग सुबह साढ़े 11 बजे तक ईडी के सामने पूछताछ के लिए हाजिर होंगी. सोनिया गांधी से ईडी के द्वारा की जा रही पूछताछ के विरोध में आज कांग्रेस पार्टी द्वारा देश की राजधानी दिल्ली सहित देश के दूसरे अन्य हिस्सों में व्यापक विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिल सकता है.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 26, 2022, 06:55 AM IST
  • आज फिर ईडी के सामने हाजिर होंगी सोनिया गांधी
  • कांग्रेस का देश भर में व्यापक विरोध प्रदर्शन का प्लान
आज फिर ईडी करेगी सोनिया गांधी से पूछताछ, नेशनल हेराल्ड मामले में होंगी तलब

नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज यानी मंगलवार को एक बार फिर से ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के सामने पूछताछ के लिए हाजिर होंगी. बता दें कि, नेशनल हेराल्ड मामले में आज यानी 26 जुलाई को दूसरी बार सोनिया गांधी से पूछताछ की जाएगी. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार सोनिया गांधी आज लगभग सुबह साढ़े 11 बजे तक ईडी के सामने पूछताछ के लिए हाजिर होंगी. 

दिल्ली में कांग्रेस करेगी प्रदर्शन

सोनिया गांधी से ईडी के द्वारा की जा रही पूछताछ के विरोध में आज कांग्रेस पार्टी द्वारा देश की राजधानी दिल्ली सहित देश के दूसरे अन्य हिस्सों में व्यापक विरोध प्रदर्शन भी देखने को मिल सकता है. बता दें कि, इससे पहले राहुल गांधी से ईडी द्वारा की गई पूछताछ के विरोध में भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने व्यापक विरोध प्रदर्शन किया था. उस वक्त पुलिस द्वारा कई बड़े कांग्रेसी नेताओं समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया गया था. 

महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास होगा विरोध

आज देश भर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा व्यापक विरोध प्रदर्शन देखने को मिल सकता है. मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो जहां जहां गांधी जी की प्रतिमा है, वहां पर कांग्रेसी कार्यकर्ता जमा होंगे और ईडी द्वारा की जा रही पूछताछ का विरोध करेंगे. वहीं राजधानी दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर कांग्रेसी कार्यकर्ता जमावड़ा करेंगे. 

राजघाट पर नहीं मिली सत्याग्रह की अनुमति

कांग्रेस के मुताबिक दिल्ली पुलिस द्वारा राजघाट पर सत्याग्रह की अनुमति नहीं दी गई है. सोनिया गांधी से पूछताछ के मुद्दे पर कांग्रेसी सांसद, संसद के अंदर मोदी सरकार पर राजनीतिक प्रतिशोध के तहत केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन करेंगे और फिर पार्टी मुख्यालय आकर प्रदर्शन करेंगे.

इससे पहले 2 घंटे तक हुई पूछताछ

नेशनल हेराल्ड मामले में कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में बीते 21 जुलाई को सोनिया गांधी से ईडी करीब दो घंटे पूछताछ कर चुकी है. बता दें कि बीते महीने जून में राहुल गांधी से करीब 50 घंटे तक पूछताछ चली थी. तब भी कांग्रेस ने लगातार 5 दिन प्रदर्शन किया था.

यह भी पढ़ें: पूरे मानसून सत्र से निलंबित हुए 4 कांग्रेसी सांसद, जानें क्यों हुई इतनी सख्त कार्रवाई?

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़