चंडीगढ़: Punjab New CM: पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद सबकी नजर नए मुख्यमंत्री पर है. शनिवार को हुई विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अधिकृत किया गया कि वह विधायक दल के नए नेता का चयन करें. यह नया नेता ही पंजाब का अगला मुख्यमंत्री होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई नाम हैं चर्चा में
सूत्रों के मुताबिक, नए विधायक दल के नेता के तौर पर प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के अलावा कांग्रेस की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़, पूर्व मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा और राज्यसभा सदस्य प्रताप सिंह बाजवा के नाम चर्चा में हैं. 
सूत्रों की मानें तो इन नामों के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री अम्बिका सोनी, ब्रह्म मोहिंद्रा, विजय इंदर सिंगला, पंजाब कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कुलजीत सिंह नागरा आदि के नामों की भी चर्चा है.


यह भी पढ़िएः Punjab Politics: CLP मीटिंग में फैसला, सोनिया करेंगी नए सीएम की घोषणा


बनाए जा सकते हैं दो उपमुख्यमंत्री
कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि अगर पार्टी आलाकमान सिद्धू को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला करता है तो फिर उनके साथ हिंदू और दलित समुदाय से दो उप मुख्यमंत्री या फिर इनमें से एक समुदाय का नेता उप मुख्यमंत्री और दूसरे समुदाय का नेता प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया जा सकता है.


यह भी पढ़िएः पाकिस्तान के करीबी और खतरनाक इंसान हैं नवजोत सिंह सिद्धूः अमरिंदर सिंह


सिद्धू को स्वीकार नहीं करेंगे कैप्टन
दूसरी तरफ, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू के नाम कड़ा विरोध करते हुए उन पर पाकिस्तान के साथ संबंध रखने का आरोप लगाया और कहा कि उनके मुख्यमंत्री बनने से पंजाब का बेड़ा गर्क हो जाएगा.


अपमानित महसूस कर रहे हैं अमरिंदर
इस्तीफा देने के बाद अमरिंदर सिंह ने कहा, 'मेरा फैसला आज सुबह हो गया था. मैंने कांग्रेस अध्यक्ष से बात की थी और उनसे कह दिया था कि इस्तीफा दे रहा हूं. कुछ महीनों में यह तीसरी बार हो रहा है. पहले विधायकों को बुलाया, दूसरी बार बुलाया और तीसरी बार बैठक कर रहे हैं. मैं अपमानित महसूस कर रहा हूं. मेरे ऊपर अगर संदेह है, तो ऐसे में मैंने फैसला किया कि मुख्यमंत्री पद छोड़ दिया जाए'


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.