Punjab Politics: CLP मीटिंग में फैसला, सोनिया करेंगी नए सीएम की घोषणा

शनिवार शाम को CLP मीटिंग के बाद कांग्रेस नेता हरीश रावत और अजय माकन मीडिया से मुखातिब हुए. यहां दोनों वरिष्ठ कांग्रेसियों से जब मीडिया ने सवाल पूछा कि सीएम के तौर पर किसका नाम चल रहा है, तो माकन और रावत ने कहा कि नाम पर कोई चर्चा नहीं हुई है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 18, 2021, 07:01 PM IST
  • पंजाब में कांग्रेस विधायकों की CLP मीटिंग खत्म
  • सोनिया गांधी करेंगी नए सीएम के नाम की घोषणा
Punjab Politics: CLP मीटिंग में फैसला, सोनिया करेंगी नए सीएम की घोषणा

नई दिल्लीः सुबह से शुरू हुआ पंजाब कांग्रेस का संकट शनिवार शाम को कैप्टन अमरिंदर सिंह के सीएम पद से इस्तीफे तक पहुंचा. इसके बाद विधायकों की बैठक हुई, जिसमें 80 में से 78 विधायकों ने हिस्सा लिया. इस तरह यह संकट दुराहे पर जाकर अटका हुआ है. ये दुराहे हैं दो तरह के प्रस्ताव. इनमें पहला प्रस्ताव था, जिसके तहत अब तक के सीएम के तौर पर कैप्टन को धन्यवाद कहा गया, तो दूसरे प्रस्ताव में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के लिए तय किया गया कि वह पंजाब के अगले सीएम का नाम लें. 

दो प्रस्ताव हुए पारित
शनिवार शाम को CLP मीटिंग के बाद कांग्रेस नेता हरीश रावत और अजय माकन मीडिया से मुखातिब हुए. यहां दोनों वरिष्ठ कांग्रेसियों से जब मीडिया ने सवाल पूछा कि सीएम के तौर पर किसका नाम चल रहा है, तो माकन और रावत ने कहा कि नाम पर कोई चर्चा नहीं हुई है. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा महोदय ही अगले सीएम के लिए नाम की घोषणा करेंगी. उन्होंने कहा कि प्रस्ताव में यही तय किया गया है. 

सिद्धू को पाकिस्तान से समर्थन, सीएम बने तो बेड़ा गर्क कर देंगेः अमरिंदर
उधर, पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अमरिंदर सिंह ने इस पद के लिए नवजोत सिंह सिद्धू के नाम की संभावना का विरोध किया. उन्होंने कहा कि जो एक मंत्रालय ठीक से नहीं चला सके, वो भला राज्य क्या चलाएंगे. अमरिंदर सिंह ने यह दावा भी किया कि अगर सिद्धू को मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो वह पंजाब का बेड़ा गर्ग कर देंगे.

उन्होंने यह टिप्पणी ऐसे वक्त की है, जब चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हो रही थी. यह पूछे जाने पर कि क्या सिद्धू मुख्यमंत्री के रूप में उन्हें स्वीकार होंगे, तो अमरिंदर सिंह ने इसका ना में जवाब दिया. कैप्टन बोले कि उनकी कुव्वत नहीं है. पूरे राज्य का बेड़ा गर्क कर देंगे. उन्होंने सिद्धू पर पाकिस्तान से समर्थन मिलने के भी आरोप लगाए. 

यह भी पढ़िएः अपमानित महसूस कर रहा था, अपनों से बात करके लूंगा भविष्य का फैसलाः अमरिंदर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़