नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद ड्रग केस (Drugs Case) में फंसी एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को लंबे समय बाद राहत मिली है. दरअसल, ड्रग केस की जांच में एनसीबी ने रिया के बैंक अकाउंट्स फ्रीज कर दिए थे, जिसे अब फिर से इस्तेमाल करने की परमिशन मिल गई है.
रिया को मिली राहत
हाल ही में रिया ने स्पेशल कोर्ट में उसके बैंक अकाउंट के इस्तेमाल करने और जांच के दौरान जब्त मोबाइल फोन और लैपटॉप लौटाने की मांग की थी. कोर्ट ने आखिरकार अभिनेत्री की यह मांग मानते हुए रिया को थोड़ी राहत जरूर पहुंचाई है. इसके तहत स्पेशल कोर्ट ने बुधवार को उनके अकाउंट डीफ्रीज करने का आदेश दिया.
रिया के बैंक अकाउंट पर लगी रोक हटी
कोर्ट ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस यानी एडीपीएस एक्ट के तहत रिया को अपने बैंक खातों का इस्तेमाल करने की इजाजत दी. इसके अलावा ने कोर्ट ने उनके मैकबुक प्रो और आईफोन जैसे गैजेट्स भी लौटाने के निर्देश दिए हैं. दरअसल, जून 2020 में सुशांत की मौत के बाद ड्रग्स मामले में एनसीबी ने रिया के बैंक अकाउंट को फ्रीज कर दिया था.
सितंबर 2020 को एक्ट्रेस का अकाउंट फ्रीज कर दिया था
इस सिलसिले में दायर याचिका में रिया ने कहा कि वह पेशे से एक्ट्रेस और मॉडल हैं. उन्होंने बताया था कि एनसीबी ने बिना किसी वजह 16 सितंबर 2020 को उनके बैंक खाते और एफडी को फ्रीज कर दिया था. ऐसे में इन अकाउंट्स को डीफ्रीज किया जाए.
इधर, कोर्ट में एनसीबी का पक्ष रखते हुए स्पेशल प्रॉसिक्यूटर अतुल सरपांडे ने कहा कि मामले में अभी वित्तीय जांच जारी है, जो अभी तक पूरी नहीं हुई है. सरपांडे ने कहा कि अगर खातों को डीफ्रीज किया जाता है, तो इससे जांच में बाधा आएगी.
ये भी पढ़ें- विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.