उत्तराखंड में बारिश से मकान ढह गया, तीन लोगों की दबने से मौत

हादसा बुधवार रात करीब 1:30 बजे हुआ. बताया जा रहा है कि तेज बारिश के कारण एक बाउंड्री वॉल गिरी, इससे टकराकर इमारत भी ढह गई. राहत कार्य शुरू होने तक मलबे में और भी लोगों के दबे होने की आशंका थी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jul 15, 2020, 02:31 PM IST
    • हादसा बुधवार रात करीब 1:30 बजे हुआ. बताया जा रहा है कि तेज बारिश के कारण एक बाउंड्री वॉल गिरी थी
    • एनडीआरएफ के डीजी सत्य प्रधान ने बताया कि मलबे से 3 शव और 3 लोगों को जिंदा निकाला है
उत्तराखंड में बारिश से मकान ढह गया, तीन लोगों की दबने से मौत

देहरादूनः उत्तराखंड के देहरादून में एक इमारत ढह गई, जिसमें दबने से 3 लोगों की मौत हो गई. हादसा मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात डेढ़ बजे के करीब हुआ. मलबे में से 3 शव निकाले गए हैं, व तीन को जीवित बचाया गया है. मकान ढहने की आवाज सुनकर आसपास के तमाम लोग मौके पर पहुंचे. पुलिस और प्रशासन को सूचना दी गई. 

मारे लोगों में एक बच्ची और दो महिलाएं
हादसा बुधवार रात करीब 1:30 बजे हुआ. बताया जा रहा है कि तेज बारिश के कारण एक बाउंड्री वॉल गिरी, इससे टकराकर इमारत भी ढह गई. राहत कार्य शुरू होने तक मलबे में और भी लोगों के दबे होने की आशंका थी.

एनडीआरएफ के डीजी सत्य प्रधान ने बताया कि मलबे से 3 शव और 3 लोगों को जिंदा निकाला है. बचाव का काम जारी है.  मारे गए लोगों में 8 साल की एक बच्ची और दो महिलाएं शामिल हैं. इनमें से एक महिला गर्भवती थी.

बारिश से कई मार्ग हैं बंद
मंगलवार देर रात अचानक चुक्कुवाला इलाके में एक मकान ढह गया. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया गया. स्थानीय लोगों ने भी राहत कार्य में सहयोग देना शुरू किया. राज्य में बीते दो-तीन दिन से तेज बारिश हो रही है.

यहां गंगा, यमुना, शारदा नदियां उफान पर हैं. भूस्खलन और पानी के तेज बहाव के साथ आए मलबे के कारण बद्रीनाथ हाईवे और देहरादून-मसूरी मार्ग बंद हो गया है. उधर, उत्तरकाशी में यमुनोत्री मार्ग शुक्रवार से ही बंद है. 

MP के सिवनी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर आराम फरमाता दिखा बाघ

दिल्ली-एनसीआर के एक लाख वकीलों ने सरकार से मांगी आर्थिक मदद

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़