नई दिल्लीः Train Accident in UP: यूपी में बड़ा रेल हादसा हुआ है. गोंडा में चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही 15904 एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरने की खबर सामने आ रही है. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ ट्रेन गोंडा-मनकापुर सेक्शन में पटरी से उतर गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो अब तक हादसे में 4 लोगों की मौत की जानकारी सामने आ रही है.
VIDEO | A few bogies of Dibrugarh Express derailed near UP's Gonda railway station earlier today. Details awaited. pic.twitter.com/SfJTfc01Wp
— Press Trust of India (@PTI_News) July 18, 2024
योगी आदित्यनाथ ने समुचित इलाज के दिए निर्देश
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को हादसा स्थल पर पहुंचने के निर्देश जारी कर दिए हैं. सीएमओ की ओर से कहा गया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा जिले में हुए ट्रेन हादसे का संज्ञान लिया है. उन्होंने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है. घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, इस बीच रेलवे के आला अफसर घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक कई डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. गोंडा के नजदीक एक्सप्रेस डिरेल हुई है.
एसी के चार कोच बेपटरी होने की बात आ रही सामने
बताया जा रहा है कि ट्रेन नंबर 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे गोंडा में पलट गए हैं. गोंडा-झिलाही के बीच पिकौरा के पास ये हादसा हुआ है. प्रशासन ने रेस्क्यू टीम गोंडा से रवाना किया है. एसी के चार कोच हादसे का शिकार बताये जा रहे हैं. झिलाही रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पर ये हादसा हुआ है.
#WATCH | On the Dibrugarh-Chandigarh express derailment, Pankaj Singh, CPRO, North Eastern Railway says, "...medical van of Railways has reached the spot and rescue operation has been started. Helpline numbers have been issued. It happened around 2.37 pm. As per initial info, 4-5… pic.twitter.com/RoYszfPgn3
— ANI (@ANI) July 18, 2024
डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस हादसे पर पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह ने कहा, रेलवे की मेडिकल वैन मौके पर पहुंच गई है और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है. हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. यह घटना दोपहर करीब 2.37 बजे हुई. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, चार से पांच डिब्बे पटरी से उतर गए हैं.
यह भी पढ़िएः '100 लाओ, सरकार बनाओ' - अखिलेश ने किसे दिया ऑफर, क्या योगी सरकार संकट में है? जानें विधानसभा का गणित
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.