नई दिल्ली: वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने संसद (Parliament) में बजट पेश करते हुए पुराने वाहनों को लेकर बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा, सरकार देश में प्रदूषण की समस्या को कम करने के लिए वाहन स्क्रैप पॉलिसी लाने जा रही है. इस पॉलिसी के तहत पुराने वाहनों को निश्चित समयकाल के बाद सड़कों पर चलाने की अनुमति दी जाएगी. इन वाहनों को स्क्रैप के लिए भेज दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- यूनियन बजट 2021: किसानों की आय दोगुनी करने का ऐलान
ऑटो सेक्टर के लिए वरदान साबित होगी यह पॉलिसी
वित्त मंत्री (Finance Minister) ने संसद में नई स्क्रैप पॉलिसी की घोषणा करते हुए ऑटो स्केटर को एक बड़ा तोहफा दिया है. पुराने वाहनों के सड़क से गायब हो जाने से ऑटो सेक्टर में वाहनों की बिक्री में तेजी देखने को मिलेगी. कोरोना काल में ऑटो सेक्टर बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. इस पॉलिसी के ऐलान से ऑटो सेक्टर में वाहनों की बिक्री बढ़ेगी और इस सेक्टर में हुए नुकसान की भरपाई हो सकेगी.
ये भी पढ़ें- केंद्रीय बजट 2021: स्वास्थ्य बजट में 137 फीसदी की बढ़ोतरी
कोरोना काल (Corona Virus) में लोगों ने अपने निजी वाहन रखने पर अधिक जोर दिया. इस दौरान पुराने वाहनों की बिक्री में बढ़त देखने को मिली. नई स्क्रैप पॉलिसी (Scrap Policy) आने से लोगों का रुझान नए वाहनों की खरीद की तरफ बढ़ेगा.
प्रदूषण कम करने का प्रयास
बीते वर्षों में प्रदूषण भारत के लिए एक बड़ी समस्या बनकर उभरा है. कई बड़े शहरों में प्रदूषण (Pollution) का स्तर इतना अधिक रहा कि बुजुर्ग एवं बीमार लोगों को अस्पातल में भर्ती होना पड़ा. इस समस्या से निपटने के लिए सरकार ने नई स्क्रैप पॉलिसी लाने का ऐलान किया है. हमारे देश में पुराने वाहनों से निकलने वाला धुंआ वायु प्रदूषण का एक बड़ा कारण है.
ये भी पढ़ें- Union Budget 2021 की घोषणा से पहले सेंसेक्स 490 अंक उछला
वाहन पुराने हो जाने पर अधिक प्रदूषण फैलाते हैं. नई स्क्रैप पॉलिसी (Scrap Policy) के आने से सड़कों से पुराने वाहन गायब हो जाएंगे और प्रदूषण के स्तर में भी कमी देखने को मिलेगी. सरकार की इस पहल से लोगों का रुझान इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ बढ़ेगा, जो कि प्रदूषण कम करने के लिहाज से बहुत आवश्यक है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.