यूनियन बजट 2021: किसानों की आय दोगुनी करने का ऐलान

आज संसद (Parliament) में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने किसानों (Farmers) की आय दोगुनी करने का ऐलान किया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 1, 2021, 12:02 PM IST
  • बढ़ सकती है किसान सम्मान निधि
  • उत्पादकता बढ़ाने पर रहेगा जोर
यूनियन बजट 2021: किसानों की आय दोगुनी करने का ऐलान

नई दिल्ली: किसानों (Farmers) के हित को ध्यान में रखते हुए साल 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने देश में PM Kisan Yojana लांच की थी. वित्त मंत्री  (Finance Minister) द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने की घोषणा के साथ यह संभावना प्रबल हो जाती है कि किसानों को मिलने वाली आर्थिक मदद बढ़ाई जा सकती है.

ये भी पढ़ें- प्री बजट एक्सपेक्टेशन 2021: उम्मीदों के Budget में क्या होगा, कैसा होगा?

कैसे होगी किसानों की दोगुनी आय

देश में तीन नए कृषि कानूनों (Farms Law) के विरोध के बीच बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया. किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार किसानों को  PM Kisan Yojna के तहत मिलने वाली किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ा सकती है.

ये भी पढ़ें- PM Kisan Yojana:समस्या सुलझाने के लिए 1 फरवरी से 'समाधान दिवस' का आयोजन

अभी किसानों को सालाना 6,000 रुपये प्रदान किए जाते हैं. यह राशि उन्हें तीन किस्तों में दी जाती है. हर चार महीने पर किसानों के अकाउंट में 2,000 रुपये भेजे जा रहे हैं. कई किसानों ने सरकार से यह अनुरोध किया था कि PM Kisan Yojna के तहत मिलने राशि खेती के लिए अपर्याप्त है. इसी को ध्यान में रखते हुए वित्त मंत्रालय ने किसानों की आय दोगुनी करने का एलान किया है.

ये भी पढ़ें- PM Swamitva Yojana: अपनी गांव की जमीन पर अब होगा आपका कानून हक, UP में सर्वे शुरू

पहले भी बढ़ी है कृषि आंवटन की राशि

वित्तीय वर्ष 2019-20 में कृषि क्षेत्र के लिए बजट से लगभग 1.40 लाख करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई थी. अगले वित्तीय वर्ष 2020-21 में यह राशि बढ़कर 1.44 लाख करोड़ हो गई. इसी तरह ग्रामीण विकास के लिए आवंटित की गई राशि में भी बढ़ोतरी हुई है. वित्तीय वर्ष 2019-20 में ग्रामीण विकास के लिए आवंटित की गई राशि 1.51 लाख करोड़ रुपये थी , जो कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में बढ़कर 1.54 लाख करोड़ रुपये हो गई.

ये भी पढ़ें- Budget 2021 Live: आपके लिए बजट में क्या है खास? यहां देखें लाइव बजट

कृषि सिंचाई योजना के लिए आवंटित राशि को भी वित्तीय वर्ष 2020-21 में बढ़ाया गया है. वित्तीय वर्ष 2019-20 में यह राशि 9,682 करोड़ थी, जिसे वित्तीय वर्ष 2020-21 में बढ़ाकर 11,127 करोड़ रुपये कर दिया गया है. अब वित्तीय वर्ष 2021-22 में यह राशि और बढ़ा दी गई हैं.

ये भी पढ़ें- Life changing: 1 फरवरी आने के साथ आपकी जिंदगी में क्या बदल जाएगा? जानिए यहां

उत्पादकता बढ़ाने का लक्ष्य

सरकार (Government) किसानों की आय दोगुनी करके उनके हाथ में पैसा देना चाहती है. हर साल कई किसान पैसों की कमी के कारण सूदखोरों के जाल में फंस जाते हैं. आय की कमी का प्रभाव उनकी अगली पैदवार पर भी दिखाई पड़ता है. इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार (Central Government) ने कृषि कसते में आय दोगुनी करने का ऐलान किया है. सरकार के इस कदम से कृषि क्षेत्र में उत्पादकता भी बढ़ेगी.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़