नई दिल्लीः Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे संसद में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश करेंगी. वह लगातार 7वीं बार केंद्रीय बजट पेश करेंगी. लोकसभा में बजट पर बुधवार से चर्चा शुरू होगी. वह लोकसभा में बजट पर हुई चर्चा का जवाब सदन में 30 जुलाई को दे सकती हैं.
रेलवे, शिक्षा, स्वास्थ्य, एमएसएमई और फूड प्रोसेसिंग जैसे बड़े मंत्रालयों की डिमांड और ग्रांट पर चर्चा के लिए 5-5 घंटे का समय निर्धारित किया गया है. इससे पहले निर्मला सीतारमण ने सोमवार को सदन में आर्थिक सर्वेक्षण 2023-2024 पेश किया था.
बजट से हर किसी को उम्मीद
बजट को लेकर हर किसी में उत्सुकता होती है. क्या महंगा हुआ, क्या सस्ता हुआ, टैक्स में छूट दी गई या करदाताओं को मायूस होना पड़ा. किस सेक्टर को कितना पैसा मिला और सरकार की नई योजनाएं क्या हैं. वहीं लोगों को बजट से उम्मीदें भी काफी रहती हैं और इन उम्मीदों का बोझ होता है, बजट बनाने वाली टीम पर. जानिए बजट तैयार करने वाली टीम के मुख्य सदस्यः
कौन हैं बजट बनाने वाली टीम के अहम सदस्य
बजट बनाने वाली टीम के अहम सदस्य वित्त सचिव टीवी सोमनाथन, 1994 बैच के आईएएस अधिकारी हरि रंजन राव, प्रधानमंत्री के मुख्य सचिव डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा, पीएमओ में वित्त और अर्थव्यवस्था अधिकारी अरविंद श्रीवास्तव, 1993 बैच की आईएएस अधिकारी पुण्य सलिला श्रीवास्तव, राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा, निवेश और सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग के सेक्रेटरी तुहिन कांत पांडे, आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ, मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन, वित्तीय सेवा विभाग के सचिव विवेक जोशी और प्रधानमंत्री के अतिरिक्त सचिव अतीश चंद्रा हैं.
बजट की गोपनीयता बड़ी चुनौती
बता दें कि बजट बनाने की प्रक्रिया 6 महीने पहले से शुरू हो जाती है. इसे तैयार करने की जिम्मेदारी वित्त मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स की होती है. बजट बनाते समय सबसे बड़ी चुनौती उसे गोपनीय रखने की होती है.
बजट बनाने वाली टीम के अधिकारियों को बजट तैयार करने तक अपने परिवार के पास जाने की अनुमति नहीं होती है. साथ ही वे बाहरी लोगों से संपर्क भी नहीं रख सकते हैं ताकि बजट को गोपनीय रखा जा सके.
यह भी पढ़िएः Union Budget 2024 LIVE: वित्त मंत्रालय पहुंची निर्मला सीतारमण, थोड़ी देर में होगी राष्ट्रपति से मुलाकात
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.