नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को पश्चिम बंगाल और असम के संदर्भ में प्रेस को संबोधित किया दोनों ही राज्यों में शनिवार को विधानसभा चुनाव प्रथम चरण के लिए मतदान हुआ था. बंगाल में जहां 80% से ज्यादा मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया वहीं असम में 72 प्रतिशत वोट पड़े.
#WATCH Union Home Minister Amit Shah briefs the media in Delhi https://t.co/tKlRpYPCPh
— ANI (@ANI) March 28, 2021
अमित शाह ने किया बड़ा दावा
पांच राज्यों में एक साथ विधानसभा चुनाव हो रहे हैं लेकिन सबकी नजरें पश्चिम बंगाल पर टिकी हुई है. हर कोई ये जानने को आतुर है कि वहां की जमीनी हकीकत क्या है और पहले चरण में मतदाताओं ने किसके पक्ष में वोट डाले.
साल 2011 में वामदलों को पछाड़कर पश्चिम बंगाल की सत्ता पर काबिज हुई ममता बनर्जी की टीएमसी जीत की हैट्रिक पूरी कर पाएगी या नहीं.
After discussions with booth level workers & party leaders, I can say out of 30 seats in West Bengal we will win more than 26 seats. We have got clear indications that BJP will win more than 37 seats out of 47 seats in Assam: Union Home Minister and BJP leader Amit Shah pic.twitter.com/A1dAcKuHtg
— ANI (@ANI) March 28, 2021
ऐसे में अमित शाह ने पहले चरण की 30 में से 26 सीट जीतने की बात कहकर सबको चौंका दिया है कि ये 26 सीट राज्य में बीजेपी की 200 से ज्यादा सीटें जीतने के मिशन को पूरा करने की दिशा में पहला कदम है.
दोनों राज्यों में हुई बंपर वोटिंग के बाद गृह मंत्री ने मतदाताओं का आभार जताते हुए इसे दोनों राज्यों के लिए आने वाले समय के लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत बताया.
उन्होंने कहा,'कल(शनिवार) दो राज्यों में 2 चरण का मतदान पूरा हुआ है. मैं भाजपा की ओर से, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी और प्रधानमंत्री जी के ओर से प्रथम चरण के मतदान के लिए दोनों राज्यों की जनता का धन्यवाद देता हूं.'
असम-बंगाल में हुआ शांतिपूर्ण चुनाव: शाह
उन्होंने आगे कहा, पश्चिम बंगाल में 84 प्रतिशत से ज्यादा मतदान और असम में 79 प्रतिशत से ज्यादा मतदान होना बताता है कि जनता में भारी उत्साह है. असम कुछ वर्षों पहले और बंगाल भी पहले चुनावी हिंसा के लिए जाना जाता था.
The first phase of voting for West Bengal and Assam concluded yesterday. I want to thank people of both the States for voting for us. Voter turnout shows enthusiasm in people: Union Home Minister Amit Shah pic.twitter.com/D1OwtZNpI2
— ANI (@ANI) March 28, 2021
इस बार दोनों जगह मतदान शांतिपूर्ण हुआ है, किसी भी व्यक्ति की जान कहीं भी नहीं गई है. ये दोनों राज्यों के लिए शुभ संकेत हैं.'
असम के विकास की चर्चा की
असम की भाजपा सरकार द्वारा पिछले पांच साल में किए विकास के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में असम में जो विकास हुआ है, वहां की हमारी सरकार ने जिस प्रकार से अभूतपूर्व विकास किया है, इसको बड़ा जनसमर्थन मिल रहा है. डबल इंजन सरकार का कॉन्सेप्ट असम की जनता को भाजपा के आचरण से समझ में आया है.
बंगाल में जिस प्रकार का घोर निराशा और हताशा का माहौल था. 27 साल के कम्युनिस्ट शासन के बाद बंगाल के लोगों को आशा थी कि दीदी एक नई शुरुआत लेकर आएगी. मगर दल का चिन्ह और नाम बदल गया, लेकिन बंगाल वहीं का वहीं रहा बल्कि और गिरावट आई.
What else can they (Kerala govt) do for face saving? This is their natural reaction: Union Home Minister Amit Shah on Kerala government ordering judicial inquiry against a central agency probing Kerala gold smuggling scam pic.twitter.com/7dGlYJh3Al
— ANI (@ANI) March 28, 2021
मैं चुनाव आयोग को बधाई देता हूं कि बंगाल में चुनाव आयोग को शांतिपूर्ण मतदान कराने में उन्हें सफलता मिली है.ये कई वर्षों के बाद हो रहा है कि बिना किसी की मृत्यु के, बम धमाकों के बिना, दोबारा मतदान कराए बिना, मतदान प्रक्रिया पूरी हुई है. मैं मानता हूं कि बंगाल में प्रथम चरण में 26 सीटों से जो शुरुआत हुई है, हमारे लक्ष्य 200 पार को सिद्ध करने में हमें बड़ी सरलता रहेगी.
भाजपा 200 से ज्यादा सीटों के साथ बंगाल में सरकार बनाएगी, इसका मुझे और सभी कार्यकर्ताओं को पूर्ण विश्वास है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.