नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री निशिथ प्रमाणिक का मानना है कि विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठकों का कोई नतीजा नहीं निकलने वाला. उन्होंने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा-यह गठबंधन पूरी तरह बनावटी है. आखिर हमने तीन राज्यों के चुनावी नतीजों में क्या देखा? वो जितनी चाहें उतनी बैठकें कर लें, लेकिन इसका नतीजों पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. कांग्रेस टूटी हुई है और लोगों ने उसे अनदेखा कर दिया है. अन्य पार्टिया परिवारवाद में फंसी हुई हैं या फिर बुरी नीतियों की शिकार हैं चाहे वो आप हो, टीएमसी हो या फिर कांग्रेस.
#WATCH | On INDIA Alliance meeting tomorrow, Union Minister Nisith Pramanik says, "This alliance is just a sham. What did we see in the results of the three-state elections? They can hold as many meetings as they want but this is not going to yield any results. Congress is broken… pic.twitter.com/5l1n03CyLj
— ANI (@ANI) December 18, 2023
ममता बनर्जी ने पीएम फेस को लेकर दी प्रतिक्रिया
इससे पहले विपक्ष के प्रधानमंत्री उम्मीदवार को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि इसका फैसला 2024 के आम चुनावों के बाद किया जाएगा. बनर्जी ने यह विश्वास जताया है कि इंडिया गठबंधन सीट शेयरिंग समेत सभी मसलों को सुलझा लेगा. साथ ही ममता ने इस बात को खारिज किया है कि विपक्षी गठबंधन ने तैयारियों के लिए समय गंवा दिया है. उन्होंने पूरी उम्मीद जाहिर की है कि लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन बीजेपी को हरा देगा.
INDIA bloc PM candidate will be decided after 2024 polls: Mamata Banerjee
Read @ANI Story | https://t.co/oLXunmX1KC#INDIA #MamataBanerjee #BJP #TMC pic.twitter.com/xFar5zOzVg
— ANI Digital (@ani_digital) December 18, 2023
पश्चिम बंगाल में त्रिपक्षीय गठबंधन का जिक्र
इतना ही नहीं ममता ने पश्चिम बंगाल में त्रिपक्षीय गठबंधन की संभावनाओं का भी जिक्र किया है जिसमें तृणमूल, कांग्रेस और सीपीएम शामिल हो सकते हैं. हिंदी पट्टी को लेकर ममता ने कहा-बीजेपी मजबूत नहीं है, हम कमजोर हैं. हमें इससे निपटने के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है.
हिंदी पट्टी वाले क्षेत्रों में बीजेपी की मजबूती को लेकर ममता ने कहा कि वह क्षेत्रों के बीच भेदभाव नहीं करती. बनर्जी ने सोमवार को लेकसभा और राज्यसभा के सांसदों के निलंबन पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि क्या आपको लगता है कि दो राज्य जीतने की वजह से वे (बीजेपी) इतने अहंकारी हो गए हैं...वे डरे हुए हैं इसलिए उन्होंने निलंबित कर दिया. लोगों की आवाज दबा दी गई है. वे पूरे सदन को निलंबित कर सकते हैं. उनके पास सदन चलाने का कोई नैतिक आधार नहीं है...यह लोकतंत्र का मजाक है.
ये भी पढ़ें- पुलिस कॉन्स्टेबल का बेटा कैसे बना अंडरवर्ल्ड डॉन... पढ़ें दाऊद इब्राहिम का पूरा कच्चा-चिट्ठा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.