UP: एक दिन में 500 से ज्यादा कोरोना केस सामने आने पर जिले में फिर लगेगा कर्फ्यू

उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा है कि अगर एक दिन में किसी भी जिले में 500 से ज्यादा कोविड -19 मामले आए तो जिले में फिर से कोरोना कर्फ्यू लगाया जाएगा. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 21 जून से अनलॉक की प्रक्रिया के तहत दुकानों को खोलने के समय सहित कई अन्य छूटें बढ़ाई जा रही हैं.  प्रदेश में क

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 20, 2021, 11:14 AM IST
  • देश में उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा हुई कोरोना टेस्टिंग
  • प्रदेश में सोमवार से खुलेंगे जिम और मॉल
UP: एक दिन में 500 से ज्यादा कोरोना केस सामने आने पर जिले में फिर लगेगा कर्फ्यू

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा है कि अगर एक दिन में किसी भी जिले में 500 से ज्यादा कोविड -19 मामले आए तो जिले में फिर से कोरोना कर्फ्यू लगाया जाएगा.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 21 जून से अनलॉक की प्रक्रिया के तहत दुकानों को खोलने के समय सहित कई अन्य छूटें बढ़ाई जा रही हैं. 

प्रदेश में कोविड पॉजिटिविटी रेट में आई गिरावट

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में शनिवार को राज्य में कम से कम 294 ताजा कोविड-19 मामले और 51 और मौतें हुईं.

कोरोना महामारी की दूसरी लहर में 3.1 प्रतिशत दर्ज करने के बाद, पिछले 24 घंटों में राज्य में पॉजिटिविटी दर 0.1 प्रतिशत तक गिर गई.

जहां ठीक होने की दर बढ़कर 98.4 प्रतिशत हो गई, वहीं सक्रिय मामलों की संख्या अब 4,957 हो गई है.

पिछले 24 घंटों में 593 मरीज ठीक हुए, जबकि 3,350 होम आइसोलेशन में हैं.

अब तक उत्तर प्रदेश ने 5.5 करोड़ टेस्ट किए हैं, जो देश में सबसे ज्यादा है.

यह भी पढ़िए: UP के इन 16 जिलों में बाढ़ का अलर्ट, बिहार के भी कई इलाके में डरा रही नदियां

राज्य सरकार ने अनलॉक को लेकर जारी किए नए दिशा-निर्देश

राज्य सरकार ने शनिवार रात सोमवार से शुरू होने वाली अनलॉक प्रक्रिया के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए.

मुख्य सचिव आर.के. तिवारी ने कहा कि कंटेनमेंट जोन के बाहर, दुकानें और शॉपिंग मॉल सुबह सात बजे से रात नौ बजे के बीच खुल सकते हैं.

सरकारी कार्यालयों में पूर्ण उपस्थिति की अनुमति दी गई है.

रेस्टोरेंट और ईटिंग पॉइंट 50 प्रति क्षमता के साथ काम कर सकते हैं.

ग्राहकों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मिठाई की दुकानों, फास्ट फूड जॉइंट्स और स्ट्रीट फूड जॉइंट्स में खाने की अनुमति दी जा सकती है.

शादियां अधिकतम 50 मेहमानों के साथ हो सकेंगी.

मंदिर और मंदिर भी एक बार में 50 से अधिक भक्तों के साथ नहीं खुलेंगे.

स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान और कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे.

सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल और जिम भी अगले आदेश तक बंद रहेंगे.

यह भी पढ़िए: Assam CM का बयान-दो से ज्यादा बच्चे हुए तो सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़