नई दिल्लीः UPTET Cancelled: यूपीटेट का पेपर लीक होने के बाद रविवार को परीक्षा स्थगित कर दी गई है. 28 नवंबर 2021 को सुबह 10 बजे से उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) आयोजित की गई थी, लेकिन परीक्षा शुरू होने के कुछ देर में ही पेपर लीक हो गया. वॉट्सएप पर पेपर लीक होने के बाद यूपीटेट परीक्षा को स्थगित कर दिया गया. इस मामले पर अब सीएम योगी ने ट्विट किया है.
सीएम योगी ने कहा हम अभ्यर्थियों के साथ
पेपर लीक होने की घटना के बाद सीएम योगी ने कहा कि- UPTET का पेपर लीक करने वाले गिरोह को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए जा चुके हैं. दोषियों को चिह्नित कर त्वरित कार्रवाई की जा रही है. दोषियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी.
एक दूसरे ट्वीट में योगी ने कहा कि- हमारे नौजवान बहनों-भाइयों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. आप सबको हुई असुविधा के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा जरूर मिलेगी. आपकी सरकार शुचितापूर्वक एवं पारदर्शी तरीके से परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए कृतसंकल्पित है.
UPTET के अभ्यर्थियों के साथ प्रदेश सरकार खड़ी है।
01 माह के अंदर पारदर्शी तरीके से पुनः परीक्षा आयोजित होगी।
किसी भी अभ्यर्थी से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।
परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को आने-जाने हेतु @UPSRTCHQ की बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 28, 2021
एक महीने के अंदर होगा पेपर
सीएम योगी ने अपने तीसरे ट्वीट में लिखा कि UPTET के अभ्यर्थियों के साथ प्रदेश सरकार खड़ी है. 1 माह के अंदर पारदर्शी तरीके से पुनः परीक्षा आयोजित होगी. किसी भी अभ्यर्थी से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा. परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को आने-जाने हेतु @UPSRTCHQ की बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी.
कई ग्रुपों में वायरल हुआ पेपर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाजियाबाद, मथुरा और बुलंदशहर के कई वॉट्सएप ग्रुपों पर यूपीटेट का पेपर वायरल हो गया. बताया जा रहा है कि अब उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड (UPBEB) एक महीने के अंदर फिर से UPTET का आयोजन करेगा. हालांकि, उस दौरान अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा.
ये भी पढ़ेंः UP: राज्य में बीते साल हर दिन लापता हुए 5 बच्चे, RTI में हुआ बड़ा खुलासा
बता दें कि रविवार को होने वाली परीक्षा को लेकर राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम बनाए गए थे. परीक्षाकक्ष के पास स्पेशल टास्क फोर्स तैनात की गई थी. यहीं नहीं जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे, ताकि परीक्षा की शुचिता बनी रहे. लेकिन, तमाम इंतजाम के बाद भी परीक्षा शुरू होते ही यूपीटेट का पेपर लीक हो गया.
रविवार को होने थे दो पेपर
रविवार को यूपीटेट के दो पेपर होने थे. पेपर 1 सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक होना था, जिसमें कक्षा 1 से 5वीं तक के प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए परीक्षा होनी थी. वहीं, कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षकों के लिए दोपहर बाद 2:30 बजे से 5 बजे तक यूपीटेट पेपर 2 होना था. अब स्थगित हुई परीक्षा एक महीने के अंदर दोबारा आयोजित कराई जाएगी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.