Uttar Pradesh में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी, कब और कैसे पड़ेंगे वोट जानिए सबकुछ

पहले चरण में गाजियाबाद, सहारनपुर, रामपुर, बरेली, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर, झांसी ,महोबा, प्रयागराज, रायबरेली ,हरदोई, अयोध्या ,श्रावस्ती, संतकबीर नगर, गोरखपुर, जौनपुर, भदोही में वोटिंग होगी. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 26, 2021, 01:13 PM IST
  • चुनाव आयोग ने लखनऊ (Lucknow) में प्रेस कांफ्रेंस की
  • चार चरणों में चुनाव, सभी चरण की मतगणना 2 मई को
Uttar Pradesh में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी, कब और कैसे पड़ेंगे वोट जानिए सबकुछ

लखनऊः Uttar Pradesh में पंचायत चुनाव (Gram Panchayat Election 2021) की अधिसूचना शुक्रवार को जारी हो गई है. चुनाव आयोग ने लखनऊ (Lucknow) में प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी. आयोग (Election Commission) ने बताया कि पहले चरण का मतदान 15 अप्रैल, दूसरा चरण  का19 अप्रैल, तीसरा चरण 26 अप्रैल और चौथा चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा. 

सभी चरण की मतगणना 2(Vote Counting) मई को होगी. पहले चरण के लिए नामांकन 3 अप्रैल से 4 अप्रैल को दूसरे चरण का नामांकन 7-8 अप्रैल को होगा. तीसरे चरण का नामांकन 13 और 15 अप्रैल को होगा. चतुर्थ चरण का नामांकन 17-18 अप्रैल को होगा. 

पहले चरण में गाजियाबाद, सहारनपुर, रामपुर, बरेली, हाथरस, आगरा, कानपुर नगर, झांसी ,महोबा, प्रयागराज, रायबरेली ,हरदोई, अयोध्या ,श्रावस्ती, संतकबीर नगर, गोरखपुर, जौनपुर, भदोही में वोटिंग होगी. 

दूसरे चरण में मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुध नगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा ,मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोंडा ,महाराजगंज, वाराणसी और आजमगढ़ में मतदान किया जाएगा. 

तीसरे चरण में शामली, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत, कासगंज, फिरोजाबाद, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव, अमेठी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, चंदौली, मिजार्पुर, बलिया में मतदान होगा.

चौथे चरण में बुलंदशहर, हापुड़, संभल, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, फरुर्खाबाद, बांदा, कौशांबी, सीतापुर, अंबेडकरनगर, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, गाजीपुर, सोनभद्र, मऊ में वोट डाले जाएंगे. पहले चरण में 18 जिले में मतदान होगा.

जबकि दूसरे चरण 20 जिले, तीसरे चरण में 20 जिले और चौथे चरण में 17 जिलों में मतदान होगा.

यह भी पढ़िएः PM Modi का बांग्लादेश दौरा क्यों है अहम? जानिए पूरा कार्यक्रम

सुप्रीम कोर्ट में होनी है सुनवाई
उधर, सुप्रीम कोर्ट में भी पंचायत चुनाव (up gram panchayat election 2021)  को लेकर शुक्रवार को सुनवाई होनी है. हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई थी. सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले ही आचार संहिता लागू कर दी गई है.

प्रदेश में कल यानी शनिवार से नामांकन पत्रों का विक्रय होगा. पहले चरण के मतदान वाले जिलों में नामांकन तीन और चार अप्रैल को होगा. दूसरे चरण के मतदान वाले जिलों में नामांकन सात और आठ अप्रैल को होगा. तीसरे चरण के मतदान वाले जिलों में नामांकन 13 और 15 अप्रैल को होगा. चौथे चरण के मतदान वाले जिलों में नामांकन 17 और 18 अप्रैल को होगा. बुलंदशहर की पांच ग्राम पंचायतों के औद्योगिक क्षेत्र में आने के कारण निर्वाचन आयोग यहां पर चुनाव नहीं कराएगा.

गड़बड़ी फैलाने पर होगी NSA की कार्रवाई

त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दौरान गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की जाएगी. चुनावों के दौरान सुरक्षा के भी तगड़े इंतजाम रहेंगे. जोनल मजिस्ट्रेटों को भी खास जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं.

आरक्षण एवं आवंटन की सूची अपलोड
राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के लिए त्रिस्तरीय पंचायतों के आरक्षण एवं आवंटन की सूची को विभागीय वेबसाइट पर जारी कर दी है. इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के निर्देश के बाद पंचायती राज विभाग का लक्ष्य था कि 27 मार्च तक नई आरक्षण सूची जारी कर दी जाए. इसे देर रात पंचायती राज विभाग की वेबसाइट www.panchayatiraj.up.nic.in पर अपलोड कर दिया गया. 

जिसके होम पेज के मेन मेन्यू में पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 नाम लिंक से जन सामान्य त्रिस्तरीय पंचायतों की आरक्षण एवं आवंटन की सूची प्राप्त कर सकेगा. यह जानकारी निदेशक पंचायती राज किंजल सिंह ने दी. बताया कि सरकार चुनाव के लिए तैयार है. इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के निर्देश पर अब नई आरक्षण व्यवस्था लागू कर दी गई है. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़