दोबारा IED ब्लास्ट की साजिश रचने वाला वलीद भाई पहुंचा जहन्नुम, 3 आतंकी मारे गए

एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों के तार पिछले दिनों विफल किए गए IED कार ब्लास्ट से जुड़े मिले हैं. सुरक्षाबलों ने IED द्वारा किए जा रहे एक कार में ब्लास्ट को विफल किया था. सामने आया है कि एनकाउंटर में उसका मास्टरमाइंड वलीद भाई मारा गया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 3, 2020, 12:35 PM IST
    • पिछले 24 घंटे में जैश ए मोहम्मद के 5 आतंकवादियों को मार दिया गया है
    • . मंगलवार को पुलवामा में ही सेना ने जैश के 2 आतंकी मार गिराए थे
दोबारा IED ब्लास्ट की साजिश रचने वाला वलीद भाई पहुंचा जहन्नुम, 3 आतंकी मारे गए

पुलवामा: आतंकी घटनाओं से सुलगती घाटी में सुरक्षा बलों को एक और बड़ी सफलता मिली है. आधी रात से मुठभेड़ जारी थी. सुरक्षाबलों को मंगलवार को कंगन इलाके में आंतकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद इलाके में घेराबंदी की गई थी.  बुधवार को तीन आंतकी एनकाउंटर में मारे गए. इनमें से एक आंतकी आईईडी एक्सपर्ट है. 

कंगन वानपोरा इलाके में हुई मुठभेड़
एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों के तार पिछले दिनों विफल किए गए IED कार ब्लास्ट से जुड़े मिले हैं. सुरक्षाबलों ने IED द्वारा किए जा रहे एक कार में ब्लास्ट को विफल किया था. सामने आया है कि एनकाउंटर में उसका मास्टरमाइंड वलीद भाई मारा गया है. आतंकी वलीद भाई पाकिस्तान का रहने वाला था. दक्षिणी कश्मीर में पुलवामा जिले के कंगन वानपोरा इलाके में सुरक्षाबलों ने जैश ए मोहम्मद (Jaish e Mohammad) के 3 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. 

IED ब्लास्ट का मास्टरमाइंड था वलीद भाई
आधी रात से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही थी. दोनों तरफ से फायरिंग की जा रही थी. सीआरपीएफ और 55 राष्ट्रीय रायफल की संयुक्त टीम आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन को अंजाम दिया. पिछले महीने 28 मई को सुरक्षाबलों ने कश्मीर में होने वाला बड़ा हादसा टाल दिया था. आतंकवादी एक बार फिर पुलवामा में 14 फरवरी 2019 जैसा आतंकी हमला करना चाहते थे. आतंकियों ने एक कार में भारी मात्रा में विस्फोटक IED रखा था, लेकिन उनके नापाक इरादे सफल नहीं हो पाए थे. 

अयानगंड एरिया से बरामद हुई थी IED लदी कार
भारतीय सेना ने विस्फोटक IED को नष्ट कर दिया था. ये IED से लदी कार पुलवामा में राजपोरा के अयानगुंड एरिया में बरामद हुई थी. जब IED से लदी कार सुरक्षाबलों के नजदीक आई तो अंदर बैठे आतंकी ने फायरिंग भी की थी. लेकिन थोड़ा आगे जाने के बाद अंधेरे का फायदा उठाकर कार में बैठा आतंकी भाग गया था. गुमराह करने के लिए इस कार पर बाइक की नंबर प्लेट लगाई गई थी.

मंगलवार को भी मारे गए दो आतंकी
पिछले 24 घंटे में जैश ए मोहम्मद के 5 आतंकवादियों को मार दिया गया है. मंगलवार को पुलवामा में ही सेना ने जैश के 2 आतंकी मार गिराए थे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलवामा में सेना ने आतंकियों का एनकाउंटर किया. सीआरपीएफ और राष्ट्रीय रायफल की ज्वाइंट टीम आतंवादियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया.

2-3 आतंकियों के छिपे होने की थी सूचना
उन्होंने ये भी बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जब सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था, तभी छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद इधर से भी जवाबी फायरिंग की गई. जहां आतंकी छिपे हुए उस जगह को सुरक्षाबलों ने चारों तरफ से घेर लिया था. आतंकियों के बच निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा था. सूत्रों के हवाले से खबर मिली थी कि कंगन वानपोरा इलाके में 2-3 आतंकी छिपे हुए हैं.

अमेरिका में गृहयुद्ध गहराते ही ट्रंप की मोदी से गुहार, क्या चीन के खिलाफ भी होगा करार?

पुलवामा में इंटरनेट सेवाएं बंद
आतंकियों के मारे जाने की घटना के बाद इलाके में किसी तरह की अफवाह न फैले इसलिए पुलवामा में फिलहाल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. पुलिस ने बताया कि तीनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हैं. तीन में एक आईईडी एक्सपर्ट था.

लद्दाख सीमा पर गतिरोध जारी, शान्ति-वार्ता में प्रगति फिलहाल नहीं

ट्रेंडिंग न्यूज़