महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए पवार, कांग्रेस और उद्धव में फाइनल हुई सीट शेयरिंग? जानें क्या बोले संजय राउत

शरद पवार ने विधानसभा चुनाव में 100 सीटों पर प्रत्याशी उतारने की घोषणा की है. इस पर संजय राउत ने सीट शेयरिंग को लेकर प्रतिक्रिया दी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 22, 2024, 05:05 PM IST
  • जानें क्या बोले संजय राउत.
  • साल के अंत में है चुनाव.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए पवार, कांग्रेस और उद्धव में फाइनल हुई सीट शेयरिंग? जानें क्या बोले संजय राउत

मुंबई. लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में जबरदस्त प्रदर्शन करने के बाद अब महाविकास अघाड़ी यानी  MVA के दल काफी उत्साहित हैं. MVA में उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस पार्टी शामिल हैं. इस गठबंधन ने लोकसभा चुनाव में प्रदर्शन से उत्साहित होकर इस साल के अंत में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव की तैयार भी शुरू कर दी है. शरद पवार ने कहा था कि वह करीब 100 विधानसभा सीट पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे.

पवार के इस बयान पर शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने कहा कि शरद पवार हमारे एमवीए के स्तम्भ और मार्गदर्शक हैं. अब तक सीट शेयरिंग को लेकर कोई बात नहीं हुई है. सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा भी नहीं हुई है. सभी बराबर के हिस्सेदार हैं. राउत ने कहा-लोकसभा चुनाव में सभी ने बराबर से चुनाव लड़कर जीत दर्ज की. विधानसभा चुनाव को लेकर हमारी बातचीत जल्द शुरू होगी, हम 25 जून को साथ बैठेंगे. दिल्ली में 25 जून को इंडिया एलायंस की अहम बैठक है. इस बार पवार साहब का स्ट्राइक रेट जरूर ज्यादा है.

लोकसभा चुनाव का मुद्दा भी उठाया
संजय राउत ने इस दौरान लोकसभा चुनाव का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि शिवसेना को इस बार सबसे ज्यादा टारगेट किया गया, मुंबई वाली सीट पर डाका डाला गया. किसी को कम नहीं मिलेगा, सीट शेयरिंग को लेकर हम सब मानसून सत्र के बाद बैठेंगे और निर्णय लेंगे.

विधानसभा में ज्यादा सीटों की दावेदारी करेंगे पवार!
बता दें कि शरद पवार ने हाल में ही पार्टी के नेताओं और नव निर्वाचित सांसदों के साथ बैठक की थी. बैठक को लेकर पुणे के एनसीपी (पवार गुट) के प्रमुख प्रशांत जगताप ने कहा कि शरद पवार ने इस बात के संकेत दिए हैं कि विधानसभा चुनाव की तस्वीर लोकसभा चुनाव से अलग होने वाली है लोकसभा चुनाव में हमारी पार्टी कम सीट पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार हो गई थी, लेकिन विधानसभा चुनाव में ऐसा नहीं होने वाला है. लोकसभा चुनाव में शरद पवार की पार्टी ने महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. सीट शेयरिंग में शरद पवार की पार्टी को दस सीटें मिली थी, जिसमें से पार्टी ने आठ सीटों पर जीत दर्ज की.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान

ट्रेंडिंग न्यूज़