नई दिल्लीः NCP नेता अजित पवार समेत 18 विधायकों के पार्टी से बागी हो जाने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर बड़ा उठापटक देखने को मिला है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो अजित पवार को जहां महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ सरकार में डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी सौंपी गई. वहीं, उनके साथ बागी 18 विधायकों में से 8 विधायकों ने भी महाराष्ट्र की सरकार में मंत्री पद की शपथ ली है.
काफी चर्चा में हसन मुश्रीफ
इन 8 विधायकों में एक नाम हसन मुश्रीफ का काफी चर्चा में है. इस वक्त हसन मुश्रीफ एक मात्र ऐसे मुस्लिम नेता हैं, जो अजित पवार के साथ इस सत्तारूढ़ सरकार में शामिल हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो हसन मुश्रीफ को भी सरकार में बड़ी जवाबदेही संभालनी पड़ सकती है.
इन 8 विधायकों ने ली शपथ
अजित पवार के साथ बागी हुए जिन 8 विधायकों को मंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है, उनमें हसन मुश्रीफ के साथ छगन भुजबल, धनंजय मुंडे, अनिल पाटिल, दिलीप वलसे पाटिल, धर्मराव आत्राम, सुनील वलसाड और अदिति तटकरे का नाम शामिल है.
कागल विधानसभा सीट से हैं विधायक
बात अगर हसन मुश्रीफ की करें, तो वे मौजूदा समय में महाराष्ट्र के कोल्हापुर की कागल विधानसभा सीट से विधायक हैं. इसके अलावा हसन मुश्रीफ ग्रामीण विकास और श्रम मंत्रालय में मंत्री पद भी संभाल चुके हैं.
‘एनसीपी के तौर पर दिया समर्थन’
उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अजित पवार ने कहा, ‘हमने एनसीपी के तौर पर ही महाराष्ट्र की सरकार को अपना समर्थन दिया है और अगले चुनाव में भी हम एनसीपी नाम और एनसीपी के ही चुनाव चिन्ह के साथ मैदान पर उतरेंगे.’
शरद पवार ने जाहिर की प्रतिक्रिया
अजित पवार के इस बयान के बाद शरद पवार ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. शरद पवार ने कहा कि एनसीपी किसकी पार्टी है, ये बात महाराष्ट्र की जनता तय करेगी.
ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में NCP से फिर बागी हुए अजित पवार, डिप्टी सीएम पद की ली शपथ
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.