सागर पहलवान हत्याकांड में 7 आरोपी गिरफ्तार, कई ने कबूला जुर्म

पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बुधवार को हत्या के आरोपी बवाना गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 26, 2021, 03:11 PM IST
  • हत्याकांड में आरोपी बवाना गैंग के 4 बदमाश गिरफ्तार
  • कई आरोपियों ने कबूली हत्या में शामिल होने की बात
सागर पहलवान हत्याकांड में 7 आरोपी गिरफ्तार, कई ने कबूला जुर्म

नई दिल्ली: दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में रोहिणी जिला पुलिस ने काला असौधा और नीरज बवानिया गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

इन चारों आरोपियों के खिलाफ पुलिस पहले ही हत्या का मुकदमा दर्ज कर चुकी है. ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार की गिरफ्तारी के बाद यह इस केस में दूसरी सबसे बड़ी गिरफ्तारी है. 

इस केस में बवाना गैंग के चार बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद यह भी साफ हो गया है कि इस हत्याकांड में कई गैंग्स शामिल हैं. 

दिल्ली पुलिस के सूत्रों की मानें, तो घटना से पहले इन चारों बदमाशों के पास एक शख्स का फोन आया था. जिसने इनकी बात सुशील कुमार से करवाई थी. 

इसके बाद ये चारों आरोपी 4 मई को तकरीबन रात 12 बजे छत्रसाल स्टेडियम पहुंच गए थे. 

सूत्रों के मुताबिक, यह खबर भी सामने आ रही है कि बवाना गैंग के ये चारों बदमाश सागर को इसलिए भी पीटना चाहते थे क्योंकि वे इसी बहाने सोनू महल को सबक सिखाना चाहते थे.

घटना के दिन घटना स्थल पर सोनू महल भी मौजूद था, जिसे इन बदमाशों ने मिलकर पीटा. 

यह भी पढ़िए: Corona in India: बीते 24 घंटों में 4 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत, नए मामलों में गिरावट

अब तक 7 आरोपी हुए गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में अभी तक 8 लोगों को आरोपी बनाया है. 

पुलिस ने अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अभी एक आरोपी की तलाश की जा रही है.

पुलिस ने अब तक जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें सुशील कुमार सहित जय, प्रिंस, भूपेंद्र, मोहित, गुलाब और मंजीत शामिल हैं. 

हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जांच चल रही है और ऐसा भी हो सकता है कि इस मामले में कई और लोग शामिल हों. 

इसलिए अधिक जानकारी मिलने के बाद कई अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है.

इस मामले में कई आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल भी कर लिया है कि वे इस हत्याकांड में शामिल थे. 

इस मामले में आरोपी ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार को 19 दिनों बाद पकड़ा गया था. इस दौरान सुशील ने कितने लोगों से की बात इसकी जानकारी जुटाने के बाद उनसे पूछताछ की जाएगी.

इस मामले को लेकर सूत्रों का मानना है कि सागर पहलवान ने भले ही सुशील पहलवान का घर खाली कर दिया हो लेकिन सुशील पहलवान सागर पहलवान से इस बात से नाराज था कि उसने सुशील पहलवान की बात नहीं मानी थी और वह उसका विरोध करता था.

यह भी पढ़िए: WhatsApp ने भारत सरकार को भेजा नोटिस, कहा नए आईटी नियम निजता के अधिकारों का उल्लंघन

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़