लखनऊ: देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ रहा है लेकिन सरकारें लगातार अनलॉक प्रक्रिया को आगे बढ़ा रही हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि देश में मरीजों की संख्या भले ही 42 लाख के पार हो गयी हो लेकिन स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी बहुत ज्यादा है. देश भर में करीब 31 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हो चुके हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी में वीकेंड लॉकडाउन पूरी तरह खत्म


उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए राज्य में लागू वीकेंड लॉकडाउन को पूरी तरह से खत्म कर दिया है. प्रदेश में अनलॉक-4 के तहत सिर्फ रविवार को साप्ताहिक बंदी कर दी थी. अब सरकार ने रविवार की बंदी की बाध्यता भी खत्म कर दी है. यानी अब बाजारों में पुरानी व्यवस्था लागू की जा सकेगी.


क्लिक करें- खलिस्तानी आतंकियों गुरुपवंत और हरदीप पर शिकंजा, NIA संपत्ति करेगी कुर्क


रविवार को होने वाला लॉकडाउन भी खत्म


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा बैठक के बाद रविवार को होने वाला लॉकडाउन भी खत्म कर दिया है. इससे पहले दो दिनों का वीकेंड लॉकडाउन शनिवार और रविवार का होता था. बीते दिनों सरकार ने शनिवार का लॉकडाउन खत्म किया था और अब रविवार का लॉकडाउन भी खत्म कर दिया गया है.


योगी ने दी कोरोना से सतर्क रहने की सलाह


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने  कोरोना संक्रमण (Corona virus) के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही आर्थिक गतिविधियों को तेजी से बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि ‘दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी’ के प्रति लोगों को विशेष रूप से जागरूक करते हुए आर्थिक गतिविधियां संचालित कराई जाएं. सभी लोग कोरोना वायरस से बचाव के उपाय करते रहें और हमेशा सतर्क रहें.