नई दिल्ली: 1901 के बाद से साल 1919, साल 1929, साल 1961, साल 1997 मे दिसंबर महीने का औसत अधिकतम तापमान 20 degree और उस से कम दर्ज हुआ. सबसे कम 17.3 डिग्री दिसंबर 1997 मे दर्ज किया गया था.
औसत अधिकतम तापमान 19 डिग्री से भी रहा नीचे
इस दिसंबर महीने का औसत अधिकतम तापमान 19 डिग्री से भी कम है. 30 दिसंबर को ये औसत तापमान 18.76 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि 31 दिसंबर को अगर अधिकतम तापमान 30 डिग्री से भी अधिक चला जाए तब भी सदी के दूसरे सबसे सर्द दिसंबर के इस रिकॉर्ड को कोई नुकसान नही पहुंचा सकता.
सोमवार इस सदी का सबसे ठंडा दिन रहा
दिसंबर महीने का औसत अधिकतम तापमान साल 1919 और साल 1929 में 19.8 डिग्री दर्ज किया गया था. वहीं साल 1961 में 20 डिग्री और फिर साल 1997 मे सबसे कम 17.3 डिग्री दर्ज किया गया था. साथ ही अधिकतम तापमान के लिहाज से साल 1901 के बाद सोमवार सदी का दिसंबर का सबसे ठंडा दिन भी रहा. जब अधिकतम तापमान single digit मे जो कि तकरीबन 9.4 डिग्री दर्ज किया गया.
22 साल में रिकॉर्ड 17 दिन रहे हैं सीवियर कोल्ड वाले दिन
इसी के साथ आज 22 साल में दिसंबर मे कोल्ड और सीवियर कोल्ड दिनों का भी रिकॉर्ड बराबर हो गया. 1997 मे दिसंबर मे 17 सीवियर कोल्ड और कोल्ड दिन थे. इस साल सोमवार को 14 दिसंबर से अब तक 17 दिन हो गए हैं. हालांकि 1997 मे ये लगातार नही हुआ था, लेकिन इस बार 17 दिन लगातर ऐसे दिन रहे. 1997 में 13 दिन का कोल्ड और सीवियर कोल्ड दिनों का लगातर स्पेल का रिकॉर्ड था. 22 साल का ये रिकॉर्ड भी ध्वस्त हो चुका है.
ये सर्दी आगे न जाने क्या नया गुल खिलाने वाली है.