यहां देखिए 6 फुट का कद्दू और 4 किलो की गोभी
पटना में शुक्रवार को पहले तरकारी महोत्सव की शुरुआत हुई. जिसमें बिहार के कई जिलों के सब्जी की खेती करनेवाले किसान शामिल हो रहे हैं. महोत्सव में अलग तरह की सब्जियों के एक्जविशन भी लगाये गये हैं. जिसमें 6 फुट के कद्दू और 4 किलो की गोभी को भी शामिल किया गया है.
पटना : आर्गेनिक खेती को बढावा देने के मकसद से कृषि विभाग की ओर से लगाये गये एक्जविशन की चर्चा पूरे शहर में जोरों पर है. बिहार सरकार के कृषि विभाग की ओर से पटना के ज्ञान भवन में शुक्रवार को तरकारी महोत्सव की शुरुआत की गयी है.
29 तरह की सब्जियों का हो रहा है प्रदर्शन
ये तरकारी महोत्सव 19 तारीख तक चलेगा. इस महोत्सव में 29 तरह की सब्जियों का प्रदर्शन किया जा रहा है. इसमें शामिल होने के लिए 644 किसान अपने प्रोडक्ट लेकर पहुंचे हैं और 12 किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है.
अपनी तरह का अनोखा एक्जिविशन
बिहार में इसतरह की प्रदर्शनी पहली बार लगी है. प्रदर्शनी में 6 फुट के कद्दू तो 4 किलो की गोभी लाई गई है. इतना ही नहीं डेढ फुट की मुली भी प्रदर्शनी में आकर्षण की केन्द्र बनी हुई है. कार्यक्रम का उद्घाटन करने पहुंचे कृषि मंत्री डाक्टर प्रेम कुमार ने कहा कि सरकार ने जैविक खेती करनेवाले किसानों को अनुदान की राशि बढाकर साढे 11 हजार रुपये करने का फैसला लिया है. जिसे जल्द ही कैबिनेट से मंजूरी मिल जाएगी. इतना ही नहीं जैविक सब्जियों के सर्टिफिकेशन में लगनेवाले 10 हजार रुपये की राशि भी अब किसानों से नहीं ली जाएगी. क्योंकि सर्टिफिकेशन का जिम्मा अब बिहार सरकार को मिल चुका है. ऐसे में किसानों को अब परेशानी नहीं होगी.
सब्जी किसानों में जबरदस्त उत्साह
इस तरकारी महोत्सव में शामिल होने पहुंचे किसान भी बेहद खुश हैं. किसानों का कहना है कि आर्गेनिक खेती में भी अच्छी पैदावार की पूरी संभावना है. 4 किलो की गोभी भी आर्गेनिक खेती का ही परिणाम है.
इस सब्जी एक्जविशन में पहला पुरस्कार पानेवाले किसान को 5 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. दूसरे विजेता किसान को 4 हजार और तीसरे विजेता को तीन हजार रुपये दिये जाएंगे. ये सभी पुरस्कार 29 सब्जियों के कैटगरी में दिये जाएंगे. इसके अलावा 10 हजार रुपये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले किसान को दिया जाएगा.
ये भी पढ़िए- बनारसी दिमाग ने बनाया मोबाइल चोरी रोकने वाला ऐप
ये भी पढ़िए- केरल में बना दुनिया का सबसे लंबा केक