बनारसी दिमाग का कमाल, मोबाइल चोर बनेगा मोर

जो लोग मोबाइल चोरी के डर से जो लोग महंगे मोबाइल फोन रखने से डरते हैं, उनके लिए बीएचयू के एक छात्र ने रास्ता तलाश किया है. जो कि चोर को शर्तिया पकड़ लेगा.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 17, 2020, 08:36 PM IST
    • VGM ऐप इंस्टॉल होने पर फोन स्विच ऑफ नहीं होगा
    • VGM ऐप की वजह से फोन स्विच करने के लिए पासवर्ड मांगेगा
    • पासवर्ड सिर्फ आपको ही पता होगा.चोर फोन बंद नहीं कर पाएगा
    • चोर की लोकेशन ट्रैक की जा सकेगी
    • VGM ऐप के माध्यमन से चोर की फोटो भी आप तक पहुंच जाएगी
बनारसी दिमाग का कमाल, मोबाइल चोर बनेगा मोर

वाराणसी: मोबाइल चोरी के डर से जो लोग महंगे मोबाइल नही रख पाते थे उनके लिए बीएचयू आई आई टी के छात्र ने ऐप बनाया है. जिसका नाम है VGM ऐप, यानी VERY GOOD MORNING APP.

ऐसे चोर को पकड़ेगा ऐप
ये ऐप न सिर्फ मोबाइल चोरी होने पर उसकी लोकेशन भेजेगा बल्कि चोर की फोटो भी ऐप के माध्यम से आप तक पहुंचेगी.  मोबाइल चोरी होने पर सबसे ज़्यादा डर डाटा चोरी का होता है. लेकिन VGM ऐप इस डर से भी मुक्ति दिला देगा. इसे इंस्टॉल करने के बाद  चोर जब फोन स्विच ऑफ करने की कोशिश करेगा तो ऑफ होने के लिए भी पासवर्ड मांगेगा और ये पासवर्ड सिर्फ आपको ही पता होगा. इससे चोर फोन बंद नहीं कर पाएगाऔर उसकी लोकेशन ट्रैक की जा सकेगी.  यही नहीं ऐप के माध्यमन से चोर की फोटो भी आप तक पहुंच जाएगी. 

बीएचयू छात्र का है ये आइडिया
मोबाइल चोरी रोकने का ऐप बनाने का आइडिया बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी यानी बीएयू के IIT छात्र मृत्युंजय सिंह के दिमाग में आया. उनके इस ऐप को प्ले स्टोर पर एक हजार से ज्यादा बार  डाउनलोड कर ली गयी है. गूगल प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग 4.3 है. इस ऐप को लेकर मृत्युंजय ने वाराणसी के एसएसपी से मुलाकात की है.  उन्हें भी ये ऐप काफी पसंद आया है. उन्हें साइबर सेल में इसके प्रेजेंटेशन के लिए बुलाया गया है. 

महिलाओं भी सुरक्षा करेगा VGM ऐप
मोबाइल चोरी से बचने के साथ ही VGM ऐप से देश की बेटियों के भीतर बढ़ रहे डर को तोड़ने का भी एक बेहतर प्रयास किया गया है. इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद मुसीबत में फंसी महिला मोबाइल के पावर बटन को तीन बार प्रेस या मोबाइल को तीन बार शेक करते ही महिला की लोकेशन उसके घरवालों सहित पुलिस के आपातकालीन नंबर पर चली जाएगी. जिसके मुसीबत में फंसी किसी महिला को समय पर मदद मिल सकेगी. 

IIT बीएचयू से ही हो रहा है ऐप का संचालन
VGM ऐप के बारे में आईआईटी बीएचयू के समन्वयक एवं उद्यमिता केंद्र IIT-BHU के प्रोफेसर प्रदीप कुमार मिश्र बताया कि संस्थान के मालवीय नवप्रवर्तन एवं उद्यमिता केंद्र ने एग्रीमेंट के बाद VGM ऐप बनाने वाले मृत्युंजय सिंह को काम करने के लिए उचित सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं. मृत्युंजय इनक्यूबेशन स्थित ऑफिस से ही के VGM ऐप के संचालन का कार्य कर रहे हैं. 
इस ऐप को लेकर आम जनमानस काफी उत्साहित है और इसे महिलाओ के लिए वरदान साबित होने के साथ ही वाराणसी के सांसद प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी डिजिटल इंडिया की प्रेरणा का असर माना जा रहा है. 

ये भी पढ़ें- दुनिया का सबसे लंबा केक केरल में

ये भी पढ़ें- रुपए पर हो देवी लक्ष्मी का चित्र

ये भी पढ़ें- एक महिला उद्यमी की प्रेरणा देने वाली कहानी

ट्रेंडिंग न्यूज़