लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में चौंका देने वाली घटना घटी है. एक वर्षीय बच्चे ने खेल खेल में ही एक सांप को निगल लिया. इससे सभी लोग भौचक्के रह गए. सभी लोग इसलिये खौफजदा रह गए क्योंकि सांप जहरीला था और उससे बच्चे की जान जा सकती थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तरप्रदेश के बरेली की घटना


उल्लेखनीय है कि ये पूरी घटना बरेली के फतेहगंज पश्मिची थाना क्षेत्र के भोलापुर में घटित हुई. यहां तब अचानक हड़कंप मच गया जब एक साल का बच्चा खेल-खेल में जिंदा सांप निगल गया. उसकी मां ने सांप की पूंछ पकड़कर बच्चे के मुंह से बाहर खींचा. बच्चे को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


क्लिक करें- देश में कोरोना के रिकॉर्ड मामले, 41 लाख के पार Covid 19 संक्रमित


मां ने सूझबूझ से बच्चे को बचाया


बड़ी बात ये है कि बच्चे की मां ने सांप की पूंछ बच्चे के मुंह में देख ली. उसने तत्काल पूंछ पकड़कर बाहर  खींच लिया. बच्चे के पिता धर्मपाल ने बताया कि उनका एक साल का बेटा शनिवार सुबह घर पर खेल रहा था. बच्चे के पास अचानक सांप का एक बच्चा आ गया. इसके बाद बच्चे ने उस सांप के बच्चे को मुंह में रख लिया और सांप धीरे-धीरे अंदर जाने लगा.


क्लिक करें- बाल बाल बचे चंद्रबाबू नायडू, काफिले की तीन गाड़ियां गायों से टकरायीं


माँ ने बहादुरी के साथ बच्चे के मुंह से सांप निकाल लिया. इसके बाद बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने बच्चे को भर्ती करने के बाद तत्काल उसका उपचार शुरू कर दिया था. डॉक्टरों ने बताया कि बच्चा खतरे से बाहर है. थोड़ी देर के बाद उसे उपचार के बाद वापस घर भेज दिया गया है.